पटना: बिहार सरकार के मंत्री और अधिकारी बैठकों में अब जंक फूड की जगह भूंजा और फल खाएंगे. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने अधिकारियों को यह निर्देश दिया. सरकार की ओर से कहा गया कि बैठकों के दौरान अब जंक फूड और बोतल बंद पानी का प्रयोग नहीं किया जाएगा.
बिहार : सरकारी बैठकों में अब बर्गर-पेस्ट्री नहीं, अब भूंजा खाएंगे मंत्री और अफसर - बिहार लेटेस्ट न्यूज
अब भोजन की बर्बादी को रोकेगी बिहार सरकार. बिहार सरकार ने बैठकों में जंक फूड और प्लास्टिक बोतल वाले पानी के उपयोग पर रोक लगा दी है. खाने की बर्बादी रोकने के लिए नीतीश सरकार ने यह कदम उठाया है.
बता दें कि इससे पहले राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी सरकारी आयोजकों को यह निर्देश दिया था कि राज्य में होने वाली किसी भी सरकारी बैठकों में बोतल बंद पानी नहीं रखा जाएगा. लेकिन ईटीवी भारत बिहार ने खबर दिखाई थी कि आदेश का ठीक से पालन नहीं किया जा रहा है. सरकारी बैठकों में बोतल बंद पानी का इस्तेमाल किया जा रहा है.
अब बोतल की जगह ग्लास में पानी
ऐसे में मुख्य सचिव दीपक कुमार की मानें तो अब बैठकों में मंत्रियों और अधिकारियों को ग्लास में पानी मिलेगा और नाश्ते में बर्गर, पेस्ट्री और पेटिज की जगह भूंजा और फल परोसे जाएंगे. जिससे खाने-पीने की चीजें बर्बाद होने से बच सके.