नालंदा:बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर राज्य भर में शोक की लहर दौड़ गई. तीन बार बिहार के सीएम रहे जगन्नाथ मिश्रा का 82 साल की उम्र में जगन्नाथ मिश्रा का निधन हुआ. दिल्ली के मेदांता अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन की खबर से बिहार के राजनीतिक गलियारों में सन्नाटा छा गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनका निधन मेरे लिए निजी क्षति के समान है. उनके साथ मेरा परिवारिक रिश्ता रहा है. हमेशा उनका आशीर्वाद मुझे मिलता रहा.
दुख व्यक्त करते अश्विनी चौबे बिहार की राजनीति में आ गई रिक्तता- अश्विनी कुमार चौबे
केंद्रीय राज्य मंत्री चौबे ने कहा, 'निधन की खबर सुनकर मैं भाव विह्वल हो उठा. उनके साथ कई स्मृतियां हैं. उन्होंने संपूर्ण बिहार को नई दिशा दी. उनके जाने से बिहार की राजनीति में एक रिक्तता आ गई है. परमपिता परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति और दुख की इस घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करें'
'हंसमुख स्वभाव के न्याय प्रिय नेता थे जगन्नाथ'
अश्विनी चौबे ने पूर्व सीएम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वो मिलनसार, हंसमुख स्वभाव के न्याय प्रिय नेता थे. सभी को साथ में लेकर आगे बढ़ने में यकीन करते थे. तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री और बिहार विधान सभा, विधान परिषद, लोकसभा राज्यसभा चारों सदनों में काम करने का उन्हें मौका मिला. सभी जगह उन्होंने अपने कार्यों से अपनी छाप छोड़ी.
बिहार की राजनीति को अपूरणीय क्षति- श्रवण कुमार
प्रोफेसर जगन्नाथ मिश्रा के निधन पर ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि वो एक कद्दवार नेता थे. सरल स्वभाव के व्यक्ति के निधन से बिहार की राजनीति को अपूरणीय क्षति पहुंची है.
श्रवण कुमार, मंत्री बिहार सरकार 'मिथिलांचल को बड़ा झटका'
पूर्व सीएम के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए सभापति हारून रशीद ने कहा कि वो ऊंची सोच वाले व्यक्ति थे. राजनीति में जो अच्छा काम करता था. वो उसकी सराहना करने से नहीं चूकते थे. वहीं, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि उनके जाने से बिहार को खासकर मिथिलांचल को बड़ा झटका लगा है.
स्थगित की गई पटना नगर निगम बोर्ड की बैठक
पूर्व सीएम जगन्नाथ मिश्रा के निधन की खबर मिलते ही पटना नगर निगम बोर्ड के बैठक को स्थगित कर दिया गया. बता दें कि ये बैठक मेयर और डिप्टी मेयर के उपचुनाव के बाद पहली बार बांकीपुर अंचल कार्यालय में होनी थी. जिसमें मेयर सीता साहू की अध्यक्षता में लगभग 24 एजेंडों पर चर्चा होनी थी.
क्या बोलीं मेयर...
पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा के देहांत को लेकर सभी वार्ड पार्षदों ने 2 मिनट का मौन रखा और उनके देहांत पर संवेदना भी प्रकट की. मेयर सीता साहू ने कहा कि जगन्नाथ मिश्रा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री थे और एक अच्छे लीडर होने के नाते हम सभी उनका सम्मान करते हैं. उनके एकाएक देहांत हो जाने के कारण बोर्ड की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. राजनीति की बहुत बड़ी क्षति हुई है जिसे कभी भरा नहीं जा सकता.