पटना: सदन के बाहर बीजेपी और जदयू के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुये उनकी लंबी उम्र की कामना की. बीजेपी मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि हम लोगों के मुख्यमंत्री हैं हमलोग मिठाई खिला रहे हैं. वहीं, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और मद्य निषेद मंत्री सुनील कुमार ने भी सीएम को बधाई दी. एआईएमआईएम के अख्तरुल इमाम और कांग्रेस के संजय तिवारी ने भी गर्मजोशी से नीतीश कुमार को बधाई दी.
CM नीतीश के जन्मदिन पर मंत्रियों और सभी दलों के नेताओं ने दी बधाई - JDU is celebrating development day
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्मदिन है. जन्मदिन को लेकर मुख्यमंत्री को दोनों सदनों में बधाई दी गई. मुख्यमंत्री को मंत्रियों के साथ-साथ विपक्ष के सदस्यों ने भी बधाई दी. सदन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सभी के तरफ से बधाई दी. राजद के भाई बीरेंद्र ने कहा कि मैंने तो सबसे पहले मुख्यमंत्री को बधाई दी है.
पटना
ये भी पढ़ें-बर्थडे पर CM नीतीश का ऐलान- बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका
जदयू मना रहा है 'विकास दिवस'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन को लेकर विधानसभा परिसर में भी चर्चा होती रही. जदयू विकास दिवस के रूप में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. पार्टी के शीर्ष नेता से लेकर कार्यकर्ता तक बूथ स्तर पर कई कार्यक्रम कर रहे हैं और विकास की चर्चा करने के साथ संकल्प भी ले रहे हैं. पार्टी कार्यालय में केक भी काटा गया है.