पटना: दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को सकुशल घर पहुंचाने के मामले में केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है, लेकिन राज्य में इस मामले को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मजदूरों के हित को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है तो वहीं बीजेपी ने चौतरफा वार किया है.
मजदूरों पर बिहार में सियासत, तेजस्वी की चेतावनी पर BJP बोली- राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं
बिहार में मजदूर वापसी को लेकर सियसत शुरू हो गई है. एक तरफ जहां तेजस्वी आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं तो वहीं, बीजेपी आरजेडी पर मजदूर के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगा रही है.
तेजस्वी करेंगे आंदोलन
बिहार के बाहर 30 लाख से ज्यादा बिहार के मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं. लॉकडाउन के चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, केंद्र सरकार ने उन्हें अपने राज्य वापस बुलाने को लेकर हरी झंडी दे दी है, लेकिन सरकार के सामने चुनौती यह है कि इतनी बड़ी संख्या में मजदूरों को कैसे बिहार लाया जाए. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि जब तक मजदूर बिहार वापस नहीं आ जाते तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
मजदूरों के नाम पर राजनीति कर रहे तेजस्वी: विजय सिन्हा
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि तेजस्वी यादव को बिहार और बिहारियों के हितों की चिंता नहीं है. तेजस्वी यादव पूरे लॉकडाउन अवधि के दौरान दिल्ली में थे. जब दिल्ली में लाखों की तादात में मजदूर फंसे थे तब उन्होंने मजदूरों के लिए क्या किया? उन्हें जवाब देना चाहिए. मंत्री ने कहा कि तेजस्वी सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं और बिहार को फिर जंगलराज की तरफ ले जाना चाहते हैं.