बिहार

bihar

ETV Bharat / state

BJP ने दी पीके को नसीहत, कहा- 'नीतीश से लीजिए अभी पॉलिटिक्स की क्लास'

श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा के मुताबिक पीके डिजिटल इंडिया के प्रणेता हो सकते हैं. लेकिन राजनीति को समझने में समय लगेगा. ऐसे में पीके को नीतीश कुमार की पाठशाला में उन्हें पूरी प्रशिक्षण लेनी चाहिए.

patna
विजय सिन्हा

By

Published : Dec 13, 2019, 4:01 PM IST

पटनाःजेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर इन दिनों बिहार में सियासत में केंद्र बिंदु में बने हुए हैं. नागरिकता संशोधन विधेयक पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगाबत कर नीतीश कुमार और बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा ही है. वहीं विपक्ष उनके सुर में सुर मिला रहा है.

प्रशांत किशोर के आक्रामक रवैया के बाद बीजेपी भी आर-पार के मूड में आ चुकी है. बीजेपी ने नीतीश का पक्ष लेते हुए पीके पर पलटवार करना शुरू कर दिया है. बीजेपी कोटे से श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा ने प्रशांत किशोर को राजनीति का कमजोर खिलाड़ी करार दिया है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि प्रशांत किशोर अभी नीतीश कुमार की पाठशाला में राजनीति सीख रहे हैं. विजय सिन्हा ने नसीहत देते हुए कहा कि प्रशांत किशोर गठबंधन धर्म और देश के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में दक्षिण भारत के एक नेता प्रशांत किशोर को डिजिटल डकैत की संज्ञा दे चुके हैं.

पीके पर हमला करते विजय सिन्हा

ये भी पढ़ेंः CAB समर्थकों पर pk का हमला जारी, कहा- अब गैर BJP मुख्यमंत्रियों पर आत्मा को बचाने की जिम्मेदारी

पीके का बागी तेवर बरकरार
बता दें कि प्रशांत किशोर के नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ बयानबाजी पर पार्टी के कई नेताओं ने नसीहत तक दे डाली है. बावजूद इसके पीके ट्वीट कर अपनी आक्रामकता को बरकरार रखे हैं. शुक्रवार को ट्वीट कर पीके ने लिखा कि बहुमत से संसद में नागरिक संशोधन बिल पास हो गया. न्यायपालिका से परे, अब 16 गैर-बीजेपी मुख्यमंत्रियों पर भारत की आत्मा को बचाने की जिम्मेदारी है. क्योंकि ये ऐसे राज्य हैं, जहां इसे लागू करना है. तीन मुख्यमंत्रियों (पंजाब, केरल और पश्चिम) ने CAB और NRC को नकार दिया है और अब दूसरे गैर-बीजेपी राज्य के मुख्यमंत्री को अपना रुख स्पष्ट करने का समय आ गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details