पटना:जदयू को एक के बाद एक झटका मिल रहा है. दादरा नगर हवेली में जेडीयू के सभी नेता बीजेपी में शामिल हो गये (JDU Dadra Nagar Haveli merged with BJP). इससे पहले मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में भी जदयू विधायकों में बड़ी टूट हुई थी और सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गये थे. अब दादरा नगर हवेली में जिस प्रकार से जदयू का बीजेपी में विलय हुआ है, उससे पार्टी की मुश्किलें बढ़ गई है. लेकिन जदयू के नेता मानते हैं कि इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- JDU को लगा बड़ा झटका, दादरा नगर हवेली की पूरी इकाई का BJP में विलय
मजबूती से उभरेगी जदयू: बिहार सरकार में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि जहां-जहां जदयू के लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं. उन राज्यों में जदयू और मजबूती से उभरेगी. विजय चौधरी तो यहां तक कह गए कि हम लोग जब से जदयू से निकले हैं पार्टी और मजबूत हुई है. असल में वह कहना चाहते थे कि बीजेपी से अलग हुये हैं, लेकिन उसके वो जगह जदयू बोल गए. जदयू मंत्री ने कहा कि 'यह स्वाभाविक है. जहां भी जदयू के कुछ लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इस बात का सूचक है कि वहां जदयू और मजबूती से उभरेगी.