बिहार

bihar

ETV Bharat / state

संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्यपाल से की मुलाकात - ETV Bharat News

बिहार सरकार में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी (Minister Vijay Kumar Choudhary) ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की है. राजभवन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया. पढ़ें पूरी खबर...

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्यपाल से की मुलाकात
मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्यपाल से की मुलाकात

By

Published : Oct 18, 2022, 9:43 PM IST

पटना:संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) से मुलाकात की. इससे पहले प्रकाश गुरु पर्व को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक बुलाई थी. जिसमें संसदीय कार्य मंत्री शामिल हुए थे. उस बैठक के बाद ही राजभवन जाकर विजय चौधरी ने राज्यपाल से मुलाकात (Minister Vijay Kumar Choudhary Met Governor) की है. हालांकि, राजभवन से जारी प्रेस विज्ञप्ति में इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया गया.

यह भी पढ़ें:एशिया कप जीतने पर फागू चौहान और नीतीश कुमार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई

राज्यपाल से सीएम की मुलाकात: अभी हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्यपाल से कुलपति और प्रति कुलपति की नियुक्ति को लेकर मुलाकात की थी. मुलाकात के बाद पूर्णिया और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रो वीसी और मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय के कुलपति की नियुक्ति की अधिसूचना जारी हुई थी.

यह भी पढ़ें:CM नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान से की मुलाकात, कुलपति और प्रति कुलपति पर लिया गया फैसला

शिष्टाचार मुलाकात की बात आई सामने:अभी पटना हाईकोर्ट ने अति पिछड़ा आरक्षण पर नगर निकाय चुनाव को लेकर जो फैसला दिया है उसको लेकर भी बिहार में सियासत हो रही है. बिहार सरकार की ओर से पुनर्विचार याचिका भी हाईकोर्ट में दायर किया गया है. विश्वविद्यालयों में वित्तीय अनियमितता का भी मामला चर्चा में है. ऐसे कई मुद्दे हैं, जिसको लेकर वित्त मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री राज्यपाल से चर्चा किये हो. हालांकि, राजभवन की ओर से केवल शिष्टाचार मुलाकात की बात ही कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details