बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU-BJP के बीच विधान परिषद के 24 सीटों पर बातचीत जारी... जल्द निकल जाएगा रास्ता: विजय चौधरी - विधान परिषद चुनाव को लेकर विजय चौधरी का बयान

बिहार में विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होने हैं. बीजेपी 13 सीटों से कम पर तैयार नहीं तो जेडीयू 50-50 का फार्मूला चाह रही. वहीं सहयोगी दल वीआईपी, हम और रालोजपा भी अपनी हिस्सेदारी की मांग कर रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

etv bharat
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी

By

Published : Jan 25, 2022, 7:57 AM IST

पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर जदयू और बीजेपी (Seat Distribution In BJP JDU) के बीच बातचीत अंतिम दौर में है. जदयू की ओर से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) को बातचीत की जिम्मेवारी दी गई है. विजय चौधरी ने कहा यह बात सही है कि बीजेपी 13 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और जदयू 12 सीटों पर.

शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हम लोगों का मानना है कि जो फार्मूला पहले से तय है, 50-50 का उसी से सीट तय होना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से बातचीत हुई है और रास्ता निकल जाएगा. जल्द ही लोगों को भी सूचना दे दी जाएगी. जहां तक एनडीए के अन्य सहयोगियों का मामला है उसको लेकर विजय चौधरी ने कहा कि पहले जदयू और बीजेपी के बीच सीटों पर समझौता हो जाए, उसके बाद अन्य घटक दल पर भी बातचीत की जाएगी.

देखें रिपोर्ट.

इसे भी पढ़ें:बोले शिक्षा मंत्री- संक्रमण नहीं बढ़ा.. तो बिहार में समय पर होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा

चौधरी ने कहा कि हमारे गठबंधन का जो मौलिक सिद्धांत है. जदयू और बीजेपी में आधे-आधे सीट होंगे. इस आधार पर 12 सीटों की बात की जा रही थी. हालांकि जो पिछले दिनों बात हुई है, उससे कारगार रास्ता निकलता प्रतीत हो रहा है, जो मेरी समझ से दोनों को मान्य होगा. जहां तक संख्या की बात है वो अंतिम मोडेलिटी तय होनी बाकी है.

ये भी पढ़ें: बिहार सरकार में जदयू कोटे के कई मंत्रियों से अमीर हैं उनकी पत्नियां

विजय चौधरी ने कहा कि बात बिल्कुल सकारात्मक हुई है. समय पर संख्या की सूचना दी जाएगी. जो पारस जी की लोजपा है और मुकेश जी का वीआईपी है, उसका समझौता बीजेपी से है और मांझी जी का जो हम पार्टी है उसका समझौता जदयू से है. पहले बीजेपी जदयू का साफ-साफ हो जाएगा, उसके बाद सहयोगी दलों से बात करके उसका निराकरण कर लिया जाएगा.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details