पटना: बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर जदयू और बीजेपी (Seat Distribution In BJP JDU) के बीच बातचीत अंतिम दौर में है. जदयू की ओर से शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Education Minister Vijay Choudhary) को बातचीत की जिम्मेवारी दी गई है. विजय चौधरी ने कहा यह बात सही है कि बीजेपी 13 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है और जदयू 12 सीटों पर.
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि हम लोगों का मानना है कि जो फार्मूला पहले से तय है, 50-50 का उसी से सीट तय होना चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से बातचीत हुई है और रास्ता निकल जाएगा. जल्द ही लोगों को भी सूचना दे दी जाएगी. जहां तक एनडीए के अन्य सहयोगियों का मामला है उसको लेकर विजय चौधरी ने कहा कि पहले जदयू और बीजेपी के बीच सीटों पर समझौता हो जाए, उसके बाद अन्य घटक दल पर भी बातचीत की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:बोले शिक्षा मंत्री- संक्रमण नहीं बढ़ा.. तो बिहार में समय पर होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा