बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Budget 2022: बजट सत्र में आएंगे कई विधेयक, आज सर्वदलीय बैठक: संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी - Etv Patna news

बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Budget 2022) 25 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगा. बजट सत्र को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. इस लेकर बिहार संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि इस बजट सत्र में कई विधेयक लाए जाएंगे. अगले दस दिन के अंदर इसकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी की कितने विधेयक लाए जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Minister Vijay Choudhary
Minister Vijay Choudhary

By

Published : Feb 22, 2022, 1:12 PM IST

पटना:बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Legislature Budget Session) 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसे लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बजट सत्र के सुचारू ढंग से संचालन के लिए मंगलवार यानी 22 फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी (Parliamentary Affairs Minister Vijay Choudhary) ने मीडियाकर्मियों बातचीत की है.

यह भी पढ़ें -Bihar Budget 2022: बिहार में गृहिणियों को बजट से काफी उम्मीदें, कहा- 'बढ़ती महंगाई को कम करे सरकार'

देखें वीडियो

'बजट सत्र काफी बड़ा होता है, ये पूरे मार्च तक चलेगा और इस बजट सत्र में कई विधेयक भी लाए जाएंगे. जो बिल अधिनियमन की तिथियां होती है. वो बाद में आती है और अभी अलग-अलग विभागों में तैयारी चल रही है. जो भी विधेयक है उसकी सूचना संसदीय कार्य विभाग के माध्यम से विधानसभा सचिवालय को दी जाती है. इसकी शुरूआत हो चुकी है. ये अगले 10 दिन में इसकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी की कितनी विधेयक है. बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से हो इन तमाम चीजों को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. कल (बुधवार) को पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी. इसमें किस तरीके से सदन चले उस पर चर्चा की जाएगी.'- विजय चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री

बता दें कि केंद्र के बाद अब राज्यों ने भी बजट की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Budget Session of Bihar Legislature) के लिए तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. बिहार विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है, जो 31 मार्च तक चलेगा. 24 फरवरी को राज्यपाल फागू चौहान (Governor Phagu Chauhan) के सेंट्रल हॉल में बजट को लेकर संबोधन होगा, जिसमें दोनों सदनों के सदस्य मौजूद रहेंगे. 28 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट (Bihar Budget 2022) सदन में पेश होगा.

यह भी पढ़ें -Bihar Budget में व्यापारियों की मांग- 'बैंक से लोन लेना हो आसान.. पेंशन और सुरक्षा पर भी ध्यान दे सरकार'

यह भी पढ़ें -बिहार में विधायकों के PA को किया जा रहा है ट्रेंड, सदन के कार्यों में होगी सहूलियत

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details