पटना:बिहार विधानमंडल का बजट सत्र (Bihar Legislature Budget Session) 25 फरवरी से शुरू हो रहा है. इसे लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है. बजट सत्र के सुचारू ढंग से संचालन के लिए मंगलवार यानी 22 फरवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. इसको लेकर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी (Parliamentary Affairs Minister Vijay Choudhary) ने मीडियाकर्मियों बातचीत की है.
यह भी पढ़ें -Bihar Budget 2022: बिहार में गृहिणियों को बजट से काफी उम्मीदें, कहा- 'बढ़ती महंगाई को कम करे सरकार'
'बजट सत्र काफी बड़ा होता है, ये पूरे मार्च तक चलेगा और इस बजट सत्र में कई विधेयक भी लाए जाएंगे. जो बिल अधिनियमन की तिथियां होती है. वो बाद में आती है और अभी अलग-अलग विभागों में तैयारी चल रही है. जो भी विधेयक है उसकी सूचना संसदीय कार्य विभाग के माध्यम से विधानसभा सचिवालय को दी जाती है. इसकी शुरूआत हो चुकी है. ये अगले 10 दिन में इसकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी की कितनी विधेयक है. बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से हो इन तमाम चीजों को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. कल (बुधवार) को पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी. इसमें किस तरीके से सदन चले उस पर चर्चा की जाएगी.'- विजय चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री