बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Karnataka Election Results: 'BJP को लगा बजरंग बली का श्राप', मंत्री विजय चौधरी का बड़ा हमला - bjp got defeated in karnataka due to corruption

'कर्नाटक चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि बीजेपी की भ्रष्ट सरकार से जनता नाराज थी. आने वाले समय में धार्मिक आधार पर धुव्रीकरण की राजनीति नहीं चलने वाली है. पीएम मोदी भी भगवान के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश करते दिखे थे, लोगों ने उसे नकार दिया. वहीं हनुमान जी ने भी अपने नाम का राजनीतिक दुरुपयोग होते देख भाजपा को शापित कर दिया.'

minister vijay choudhary
minister vijay choudhary

By

Published : May 13, 2023, 2:38 PM IST

मंत्री विजय चौधरी

पटना:कर्नाटक में आज विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है और अभी तक रुझानों में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से कर्नाटक में सरकार बनाने के करीब है. कर्नाटक चुनाव के रुझान का राजनीतिक असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. बिहार के सत्ताधारी पार्टी के मंत्री व जदयू नेता विजय चौधरी ने कहा कि कर्नाटक चुनाव के प्रचार में पीएम मोदी अपने भाषण की शुरुआत बजरंग बली के जयकारे के साथ करते थे. लेकिन जनत के साथ ही बजरंग बली ने भी उन्हें नकार दिया है.

पढ़ें-Karnataka Result : '2024 में BJP का सफाया हो कर रहेगा, कर्नाटक चुनाव परिणाम से मिले संकेत'- श्रवण कुमार

'बीजेपी का भ्रष्ट प्रशासन बना कर्नाटक में हार का कारण':मंत्री विजय चौधरी का बयान ने कहा कि चुनाव के नतीजे जैसे आ रहे हैं, उससे दो-तीन बातें बिल्कुल स्पष्ट हैं. भाजपा का जो भ्रष्ट प्रशासन कर्नाटक में चल रहा था, उससे कर्नाटक के लोग तो नाराज थे ही इसके अलावा भी कर्नाटक नतीजों के कई निहर्थार्थ हैं. अब आने वाले समय में धार्मिक आधार पर ध्रुवीकरण की राजनीति नहीं चलने वाली है. पूरे देश ने देखा है कि कोई दूसरा नहीं बल्कि प्रधानमंत्री खुद जिस ढंग से अपने चुनावी सभाओं में बजरंगबली के जयकारे के साथ भाषण की शुरुआत करते थे, यह खास मकसद से भगवान के नाम पर वोट बटोरने की कोशिश होती थी.

"पीएम मोदी और बीजेपी की धर्म के नाम पर धुर्वीकरण की राजनीति को जनता ने नकार दिया है. वहीं हनुमान जी भी अपने नाम का राजनीतिक दुरुपयोग होते देख भाजपा को शापित कर दिया है. इसीलिए तो इतने खराब नतीजे आ रहे हैं."-विजय चौधरी, मंत्री, बिहार सरकार

बागेश्वर बाबा पर कही ये बात: वहीं बागेश्वर बाबा को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि कहां भगवान है और कहां शास्त्री जी. भगवान भगवान होते हैं और यह तो भगवान का नाम लेकर कुछ कहने की कोशिश करते हैं. कोई भगवान का नाम लेता है तो सभी धर्म, सभी जाति के लोगों की भलाई की जो बात करेगा, वही भगवान की भी इज्जत बढ़ाता है या भगवान का सही मायने में भक्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details