पटनाःबिहार में कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave Of Corona In Bihar) तेजी से बढ़ रही है. इसे लेकर प्रदेश के छात्र-छात्राओं को एक बार फिर महत्वपूर्ण परीक्षाओं पर ग्रहण लगने का डर सताने लगा है. लेकिन शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के साथ-साथ प्राथमिक शिक्षक बहाली काउंसलिंग को लेकर भी स्थिति स्पष्ट कर दी है. शिक्षा मंत्री विजय चौधरी(Minister Vijay Choudhary On Matric Inter Exam In Bihar) ने साफ तौर पर कहा कि कोरोना संक्रमण अगर और नहीं बढ़ा तो परीक्षाएं समय पर ली जाएंगी, इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: जानिए.. ओमीक्रोन पर वैक्सीन कैसे है कारगर, आखिर क्या है डेल्टाक्रोन
दरअसल बिहार में इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से, जबकि मैट्रिक की परीक्षा फरवरी के दूसरे पखवाड़े में होने वाली है. वहीं कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार को देखते हुए यह सवाल लगातार उठ रहा है कि क्या मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का आयोजन समय पर हो पाएगा. इसे लेकर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि अगर संक्रमण और नहीं बढ़ा तो हम तय शेड्यूल के मुताबिक मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का आयोजन करेंगे, क्योंकि इससे लाखों विद्यार्थियों का भविष्य जुड़ा है.
वहीं, प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तहत 17 जनवरी से होने वाली काउंसलिंग को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने कुछ ऐसा ही बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि संक्रमण को देखते हुए ही सभी निर्णय लिए जाएंगे. अगर संक्रमण की दर वर्तमान दर से ज्यादा नहीं हुई तो काउंसलिंग समय पर होगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी जिलों को निर्देश जारी किया जा रहा है और तय शेड्यूल के मुताबिक काउंसलिंग कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.