पटना:पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार दिवस कार्यक्रम (Bihar Diwas 2022) में शामिल होने वाले कई बच्चे फूड प्वाइजनिंग (Children Sick In Bihar Diwas Program) के शिकार हो गए थे. इस पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जो भी दोषी अधिकारी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दरअसल लगभग 150 बच्चे बीमार हुए थे, जिनमें से 11 बच्चों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा था, जबकि लगभग 60 बच्चों का इलाज गांधी मैदान में बने अस्थाई अस्पताल में चल रहा था.
पढ़ें -जहानाबाद में विषाक्त भोजन खाने से 2 बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर
दोषियों पर होगी कार्रवाई:विजय चौधरी (Vijay Choudhary on Children Sick In Bihar Diwas) ने कहा कि 'सभी बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. पीएमसीएच में अब कोई बच्चा नहीं है. कुछ बातें जो समझ में आ रही हैं कि बच्चों को खाने पीने और रहने में भी दिक्कत थी. उसके लिए इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं. जिस किसी भी पदाधिकारी का दोष पाया जाएगा उसके विरुद्ध जरूर कार्रवाई की जाएगी. बच्चे हमारे मेहमान थे, हमने उनको बुलाया था. सरकार का पहले से ही आदेश था कि बच्चों को खाने-पीने, रहने या यातायात में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए. मामले की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के लिए टीम बना दी गई है.