बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार दिवस पर बच्चों के बीमार होने पर शिक्षा मंत्री सख्त, बोले- नहीं बख्शे जाएंगे दोषी अधिकारी - पटना में बच्चों के बीमार होने के मामले की जांच

बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी (Minister Vijay Choudhary) ने पटना में बच्चों के बीमार होने के मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि सभी बच्चे स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. अब कोई अस्पताल में भर्ती नहीं है.

Vijay Choudhary on Children Sick In Bihar Diwas
Vijay Choudhary on Children Sick In Bihar Diwas

By

Published : Mar 25, 2022, 4:03 PM IST

पटना:पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार दिवस कार्यक्रम (Bihar Diwas 2022) में शामिल होने वाले कई बच्चे फूड प्वाइजनिंग (Children Sick In Bihar Diwas Program) के शिकार हो गए थे. इस पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जो भी दोषी अधिकारी होंगे उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं. दरअसल लगभग 150 बच्चे बीमार हुए थे, जिनमें से 11 बच्चों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा था, जबकि लगभग 60 बच्चों का इलाज गांधी मैदान में बने अस्थाई अस्पताल में चल रहा था.

पढ़ें -जहानाबाद में विषाक्त भोजन खाने से 2 बच्चों की मौत, तीन की हालत गंभीर

दोषियों पर होगी कार्रवाई:विजय चौधरी (Vijay Choudhary on Children Sick In Bihar Diwas) ने कहा कि 'सभी बच्चे स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. पीएमसीएच में अब कोई बच्चा नहीं है. कुछ बातें जो समझ में आ रही हैं कि बच्चों को खाने पीने और रहने में भी दिक्कत थी. उसके लिए इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं. जिस किसी भी पदाधिकारी का दोष पाया जाएगा उसके विरुद्ध जरूर कार्रवाई की जाएगी. बच्चे हमारे मेहमान थे, हमने उनको बुलाया था. सरकार का पहले से ही आदेश था कि बच्चों को खाने-पीने, रहने या यातायात में किसी तरह की दिक्कत नहीं आनी चाहिए. मामले की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के लिए टीम बना दी गई है.

"हजारों बच्चे बिहार दिवस कार्यक्रम में आए थे. उसमें से मात्र कुछ लोगों को ये परेशानी हुई. यह परेशानी किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए थी. कई जगह बच्चे ठहरे थे. एक जगह से इस तरह का मामला सामने आया है. उसकी जांच कराई जा रही है. अगर किसी की भी लापरवाही पाई जाएगी तो जरूर कार्रवाई की जाएगी. डॉक्टरों से मेरी बात हुई है, उन्होंने बताया कि गर्मी के कारण या कुछ खाने से सभी बीमार हुए होंगे."- विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री, बिहार

पढ़ें -खगड़िया कबड्डी टीम फूड पॉइजनिंग की शिकार, बेहोश हुईं आधा दर्जन महिला खिलाड़ी

लगभग 150 बच्चे हुए थे बीमार: दरअसल पटना के गांधी मैदान में बिहार दिवस मनाया गया. इस मौके पर वैसे मेधावी छात्र जो अपने अपने स्कूल में किसी खास प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं उन बच्चों को बुलाया गया था. तकरीबन 150 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. बच्चों ने अचानक उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की. जिसके बाद इमरजेंसी में पटना के पीएमसीएच में उन्हें भर्ती कराया गया. पीएमसीएच में कुल 11 बच्चे इलाजरत थे. पांच बच्चों को छुट्टी दे दी गई थी. साथ ही दर्जनों बच्चों का इलाज पटना के गांधी मैदान में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया जा रहा था.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details