पटना: बिहार केछपरा में जहरीली शराबसे मौत (Death Due to Poisonous Liquor In Chapra) मामले में मुआवजे को लेकर विपक्ष हमलावर है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद विधानसभा में कह चुके हैं कि मुआवजा नहीं मिलेगा लेकिन अब सरकार की ओर से नरमी के संकेत मिले हैं. दरअसल, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी (Minister Vijay Chaudhary) ने कहा है कि कानून हमारी तरफ से बनाया गया था और इसमें मुआवजा का प्रावधान है.
ये भी पढ़ें:क्या अपना खेत बेचकर मुआवजा देंगे CM?, बोले विजय सिन्हा- अहंकारी हैं नीतीश
''यदि सरकार की नियति पड़ितों की मदद करनी नहीं होती तो 2016 में नीतीश कुमार द्वारा इसको लेकर कानून नहीं बनाया जाता. आज जो लोग इस कानून का हवाला देकर मुआवजा की मांग रहे हैं, उनसे यह कहना चाहता हूं कि यह कानून हमारे तरफ से बनाया गया था और इसमें मुआवजा का प्रावधान है.'' -विजय कुमार चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री
शराब से मौत पर मुआवजा की मांग:विजय कुमार चौधरी ने आगे कहा कि, बीजेपी के लोग बिना इसे अच्छी तरह समझे मुआवजे की मांग कर रहे हैं. 2016 में जो कानून बनाया गया है उसके अनुसार शराब बनाने वाले या बेचने वाले के लिए मुआवजा का प्रावधान है.
बीजेपी पर भड़के मंत्री विजय चौधरी: बिहार विधानसभा के संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि छपरा शराबकांड पर कौन क्या बोल रहा है उससे हमें कोई मतलब नहीं है. हम इतना जानते हैं कि मरने वाला बिहारी है और जिनके पास भी सरकार से अधिक आकड़ा है, सबूत और लिस्ट के साथ आएं, हम उनकी बात को सुनेंगे. उन्होंने कहा कि आकाश में आरोप नहीं लगाना चाहिए. बिना कोई सबूत के कोई बात नहीं बोलना चाहिए.
''कल तक बीजेपी के लोग यह कह रहे थे कि सरकार मुआवजा दें. आज कह रहे हैं कि कौन सा सरकार को अपने घर से मुआवजा देना है. ऐसे में ये लोग बिना जाने समझें कुछ भी बोलने लगते हैं.'' - विजय कुमार चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री
पढ़ें-छपरा शराब कांड पर BJP का जोरदार हंगामा, सदन 2 बजे तक के लिए स्थगित