पटना: ग्रामीण विकास मंत्री विजय चौधरी ने पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके विभाग की पहली प्राथमिकता बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 'जल जीवन हरियाली मिशन' को सफल बनाना है.
मंत्री विजय चौधरी ने संभाला पदभार, कहा- जल जीवन हरियाली मिशन हमारी प्राथमिकता - जीविका समूह ने क्रांतिकारी बदलाव लाया
ग्रामीण विकास मंत्री विजय चौधरी ने विभाग का पदभार ग्रहण कर लिया है. कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताई.
'ग्लोबल वार्मिंग बड़ी चुनौती'
मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि वर्तमान हालात में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन की समस्या राज्य और देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व झेल रहा है. अन्य राज्यों से आगे बढ़ते हुए बिहार ने 'जल जीवन हरियाली मिशन' की शुरुआत की है, जिसका नोडल विभाग ग्रामीण विकास विभाग है.
'जीविका समूह से क्रांतिकारी बदलाव'
इसके अलावा जीविका समूह ने क्रांतिकारी बदलाव लाया है. जीविका के माध्यम से अंतिम पायदान पर खड़ी महिलाएं आर्थिक संबंधों के साथ लगातार आगे बढ़ रही हैं. पदभार ग्रहण के समय विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी और अन्य अधिकारियों ने मंत्री विजय चौधरी का स्वागत किया.