बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Thakur Vs Brahmin Dispute: 'मैं एक ही ठाकुर को जानता हूं वो..' मनोज झा के बचाव में उतरे तेज प्रताप यादव

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और महागठबंधन सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव भी ठाकुर विवाद में कूद पड़े हैं. उन्होंने कहा कि यह बीजेपी और आरएसएस की उपज है. मैं सिर्फ एक ही ठाकुर को जानता हूं जो वृंदावन में रहते हैं.

मनोज झा के बचाव में उतरे तेज प्रताप यादव
मनोज झा के बचाव में उतरे तेज प्रताप यादव

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 3:31 PM IST

मंत्री तेज प्रताप यादव

पटना: आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा के बयान पर बिहार का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. गुरुवार को बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि आपके सांसद मनोज झा ने ठाकुरों को लेकर जो वक्तव्य दिया है उसके बारे में आपका क्या कहना है तो उन्होंने कहा कि हम एक ही ठाकुर को जानते हैं जो ठाकुर वृंदावन में हैं. वह हमारे कृष्ण कन्हैया हैं.

पढ़ें- Thakur Vs Brahmin Dispute: 'एक फिटकरी झा..' RJD MP मनोज झा पर भड़के आनंद मोहन

ठाकुर विवाद में कूदे तेज प्रताप:तेज प्रताप यादव भारतीय जनता पार्टी पर भी तंज कसा और कहा कि भाजपा के लोग ऐसे लोग हैं जो राष्ट्रीय जनता दल के बारे में जब तक कुछ नहीं कहते हैं तब तक उनका पेट नहीं भरने वाला है. भाजपा के लोग इस मुद्दे को लेकर कहीं ना कहीं राजनीति कर रहे हैं जो कि गलत है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को नाथूराम गोडसे से जोड़कर महात्मा गांधी का हत्यारा बताया और कहा कि वह पार्टी ही ऐसी है कि वह ऊल जुलुल बयानबाजी करके पूरे देश में राजनीति करना चाहती है.

"इन सबसे कुछ होने वाला नहीं है. केंद्र में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से पूरे देश का बुरा हाल है. इस बात पर भाजपा के लोग जवाब नहीं देते हैं और कुछ से कुछ बयानबाजी करते रहते हैं. देश की जनता सब कुछ समझ गई है और देश की जनता कभी भी इनके बातों पर ध्यान देने वाली नहीं है. चाहे वह किसी भी तरह की जाति-पाति की राजनीति कर लें, उससे कुछ होने वाला नहीं है."-तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार

'मानव धर्म सबसे बड़ा धर्म':साथ ही तेज प्रताप ने मानव धर्म को सबसे बड़ा धर्म बताया और कहा कि मानव धर्म की सेवा करना ही हमारा कर्तव्य है. इसलिए सब मानव मानव एक है. कहीं कोई जाति नहीं है. इस बात को लोगों को समझना चाहिए. तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि आज लालू यादव और नीतीश कुमार की मुलाकात हुई है उसको किस तरह देखते हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसी मुलाकात होती रहती है.

ठाकुरों की..कविता और मनोज झा:संसद के विशेष सत्र के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने महिला आरक्षण बिल को लेकर बयान दिया था. इस दौरान ओमप्रकाश वाल्मीकि द्वारा लिखित कविता ठाकुरों की.. उन्होंने पढ़ी थी. इसके बाद से आरजेडी के अंदर घमासान मचा है. आनंद मोहन और उनका पूरा परिवार इसके विरोध में है तो आरजेडी मनोज झा के समर्थन में नजर आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details