बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2024 में बीजेपी का घोंसला उजाड़ेगा महागठबंधन..' Rahul Gandhi Membership पर तेज प्रताप का बयान - वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव

तेजस्वी यादव के बाद अब उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी प्रकरण को लेकर उन्होंने कहा कि किसी का घोंसला कभी नहीं तोड़ना चाहिए. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करके भाजपा ने महागठबंधन का घोंसला तोड़ने की कोशिश की है. अब 2024-25 में विपक्ष मिलकर बीजेपी का घोंसला उजाड़ेगा.

minister Tej Pratap Yadav
minister Tej Pratap Yadav

By

Published : Aug 8, 2023, 2:44 PM IST

Updated : Aug 8, 2023, 3:39 PM IST

वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव

पटना:वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला किया है. राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जी की सदस्यता बहाल हुई है. महागठबंधन के लोग हैं और उनके घोंसला को उजाड़ने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया था.साथ ही उन्होंने आने वाले चुनाव में बीजेपी का घोंसला उखाड़ फेंकने का ऐलान किया है.

पढ़ें- 'पीएम मोदी देशद्रोही हैं...' I.N.D.I.A को 'घमंडिया' कहे जाने पर फूटा तेज प्रताप यादव का गुस्सा

तेज प्रताप का बीजेपी पर बड़ा हमला:तेज प्रताप यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सबको लड़ाना जानती है, लेकिन इससे कोई फायदा होने वाला नहीं है. क्योंकि यह देश हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी लोगों का है. जिस तरीके से उन लोगों ने महागठबंधन के लोगों का घोंसला उजाड़ने का काम किया है ठीक उसी तरह से 2024- 25 में भारतीय जनता पार्टी के घोंसला को उखाड़ फेंकने का काम किया जाएगा.

'भाजपा को इस बार विपक्षी एकता की ताकत का पता चल गया है. इसलिए उसके नेता बौखलाहट में हैं. अभी भी भाजपा के लोग समाज में हिंदू-मुस्लिम एकता को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन समाज के लोग सजग हैं. वह जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के लोग चुनाव आते-आते आपस में लड़ाने का काम करेंगे इसीलिए वह पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं.'- तेज प्रताप यादव, मंत्री, बिहार सरकार

राहुल गांधी की सदस्यता बहाल: दरअसल राहुल गांधी की सदस्यता बहाल होने पर तेज प्रताप यादव प्रतिक्रिया दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के साथ ही आरएसएस को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आरएसएस का एजेंडा देश को हिंदुओं का देश बनाना है. बता दें कि मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को गुजरात की एक अदालत ने दो साल की सजा सुनायी थी. 4 अगस्त को राहुल गांधी की सजा पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी. वहीं 7 अगस्त को राहुल गांधी की सदस्यता बहाल कर दी गई.

Last Updated : Aug 8, 2023, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details