बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Navratri 2023 : दुर्गा पूजा में तेज प्रताप ने बजाए ढोल मंजीरे.. भविष्यवाणी कर बोले- 'चुनाव में जीतेगी INDIA' - Minister Tej Pratap Yadav

राजधानी पटना में दुर्गा पूजा पंडाल में मंत्री तेज प्रताप यादव ने ढोल मंजीरे बजाकर आराधना की. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर भविष्यवाणी भी कर दी. उन्होंने क्या कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर-

मंत्री तेज प्रताप यादव की शक्ति पूजा
मंत्री तेज प्रताप यादव की शक्ति पूजा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 21, 2023, 9:32 PM IST

तेज प्रताप यादव, मंत्री

पटना: मां दुर्गा के पंडाल का पट खुलने के साथ ही आज बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव पूजा पंडाल में दिखे. उन्होंने पूजा पंडाल में ढोल मंजीरे भी बजाये. साथ ही मां दुर्गा की आराधना भी की. इस मौके पर तेज प्रताप यादव छोटे-छोटे बच्चों का वीडियो भी बनाते दिखे. आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव खुद दुर्गा मां की आराधना भी करते हैं और इस बार वह पूजा पंडाल में भी नजर आ रहे हैं. ढोल मजीरों के साथ तेज प्रताप यादव ने आज अगले लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने की भी भविष्यवाणी कर दी.

ये भी पढ़ें-Navaratri 2023 : सीएम नीतीश ने दुर्गा पंडालों में किया दर्शन-पूजन, प्रदेशवासियों को दी दशहरे की शुभकामनाएं


शक्ति पूजा के बाद तेज प्रताप की भविष्यवाणी: तेज प्रताप यादव ने कहा कि जिस तरह से मां ने महिषासुर का नाश किया था, निश्चित तौर पर मां पाप का नाश करने के लिए ही धरती पर आती हैं. हमें उम्मीद है कि इस बार भी मां दुर्गा पाप के नाश करने ही धरती पर आईं हैं. पापियों का नाश होगा ही. उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में अगले साल इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार चुनाव जीतेंगे और देश में इंडिया गठबंधन की भारी जीत होगी.

''बुराइयों को हम नहीं माता खत्म करेंगी. 2024 और 2025 में देश की जनता बता देगी कि कौन सुर और कौन राक्षस. इंडिया गठबंधन की जीत तय है''- तेज प्रताप यादव, मंत्री

हुड़दंगई न करें युवा : जब उनसे सवाल किया गया कि जिस तरह से सड़क पर दुर्गा पूजा के दौरान युवा हुड़दंगई करते नजर आते हैं, तो मंत्री तेज प्रताप यादव कहा कि ''युवाओं को इस तरह का कुछ नहीं करना चाहिए. मां दुर्गा की पूजा है सभी लोग पूजा पाठ करने निकलते हैं. हम वैसे युवाओं को दुर्गा पूजा की शुभकामना भी देते हैं. साथ ही उनसे अपील भी करते हैं कि वह जब सड़क पर निकलें तो सिर्फ और सिर्फ मां की आराधना करें. सड़क पर निकलकर हुड़दंगई न करें.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details