पटना: बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव (Minister Tej Pratap Yadav) शनिवार को डॉन बॉस्को एकेडमी के गोल्डन जुबली समारोह (Golden Jubilee Celebrations of Don Bosco Academy Patna) में हिस्सा लेने स्कूल पहुंचे. इस दौरान स्कूली बच्चों में तेजप्रताप यादव के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. कोई पास आकर तो दूर से उनके साथ अपनी तस्वीरों को कैमरे में कैद करने में लगे थे. इस दौरान तेज प्रताप यादव बच्चों के रंग में रंगे दिखे. मौके पर बच्चों के मनोरंज के लिए आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उन्होंने अपना हाथ अजमाया.
ये भी पढ़ें-तेज प्रताप यादव की अपील, पक्षियों को कैद ना करें, वर्ना....
डॉन बॉस्को एकेडमी के गोल्डन जुबली समारोह में मंत्री तेजप्रताप यादव "डॉन बॉस्को एकेडमी के गोल्डन जुबली समारोह में बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव स्कूल में आये थे. इस दौरान उन्होंने बच्चों के कई खेल गतिविधियों में हिस्सा लेकर उनका हौसला अफजाई की."-मेरी अल्फांसो, प्राचार्य
वॉलीबॉल और हैंडबॉल पर तेज प्रताप ने आजमाया हाथःवहीं डॉन बॉस्को एकेडमी के गोल्डन जुबली समारोह में हिस्सा लेने स्कूल पहुंचे पर बच्चों ने उत्साह के साथ मंत्री तेजप्रताप यादव का जोरदार स्वागत किया. तेज प्रताप को अपने बीच में पाकर बच्चे काफी खुश दिखे. स्वागत के दौरान विद्यालय के निदेशक रोजारियो एवं प्राचार्य मेरी अल्फांसो भी तेज प्रताप ने साथ मौजूद थे. खुद तेज प्रताप ने भी तो वॉलीबॉल और हैंडबॉल पर अपना हाथ आजमाया.
ये भी पढ़ें-'भगवान देख रहे हैं.. कौन सही है और कौन गलत', तेजप्रताप बोले- तेजस्वी को जनता का आशीर्वाद