बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: मंत्री तेज प्रताप यादव ने की बैठक, बोले-ई-मंडी ऐप का निर्माण कर करें व्यापक प्रचार-प्रसार

बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बिहार वानिकी विकास निगम लिमिटेड को क्रियाशील कर उसे सार्थक बनाने पर चर्चा की. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में मंत्री तेज प्रताप यादव ने की बैठक
पटना में मंत्री तेज प्रताप यादव ने की बैठक

By

Published : Aug 17, 2023, 8:26 PM IST

पटना:बिहार को पर्यटन हब बनाने के लिए लगातार सरकार के द्वारा पहल की जा रही है. इसी कड़ी में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तनमंत्री तेज प्रताप यादव ने बैठक की. बैठक में विभाग के वरीय पदाधिकारी शामिल हुए. जिसमें बैठक में बिहार वानिकी विकास निगम लिमिटेड को क्रियाशील कर उसे सार्थक बनाने चर्चा की गई. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि राज्य में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए एक वेबसाइट बनाकर लोगों को जागरूक करे.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश ने समीक्षा बैठक में ईको टूरिज्म के प्रबंधन और मेंटेनेंस को लेकर दिया निर्देश, विभाग मुस्तैदी से करे काम

ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के वेबसाइट बनाकर करें जागरूक:बैठक में मंत्री तेज प्रताप के द्वारा निर्देशित किया गया कि निगम सर्वप्रथम एक वर्ष की कार्य योजना तैयार करें. उसमें किये जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी दें. इसके साथ-साथ उनके द्वारा ई-मंडी ऐप का निर्माण कर उसे व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ उपयोग करने हेतु आमजनों, किसानों आदि को प्रोत्साहित किये जाने का निर्देश दिया गया है.

निगम को 100 करोड़ का व्यापार करने का लक्ष्य: मंत्री के द्वारा पदाधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे राज्य में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु एक वेबसाइट बनाकर लोगों को जागरूक करे.पर्यटकों को राज्य के विभिन्न इको-पर्यटन स्थलों की जानकारी मिल सके. पर्यटक उन जगहों पर असानी से घूम सके. इसके साथ-साथ निगम को अगले एक वर्ष में 100 करोड़ का व्यापार करने का लक्ष्य भी दिया गया. बता दें कि बिहार में पर्यटन बढ़ावा को लेकर के इको टूरिज्म के हर डेस्टिनेशन एक वेबसाइट पर लोग घर बैठे देख सके. बिहार के टूरिज्म पैलेस को देख सकें उसके लिए वेबसाइट बनाने का मंत्र तेज प्रताप यादव ने निर्देश दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details