बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'मैं तो कृष्ण भक्त हूं वृंदावन जाता हूं', अयोध्या जाने के सवाल पर बोले तेज प्रताप

Minister Tej Pratap: देश में इन दिनों राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा हर तरफ है, लंबे इंतजार के बाद रामलला का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया है. हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार है. इस बीच बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने साफ-साफ कहा कि वो कृष्ण भक्त के भक्त हैं और वृंदावन जाते हैं.

Etv Bharat
Minister Tej Pratap

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2024, 3:14 PM IST

पटनाःअयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा होना है और इसे लेकर लगातार खास लोगों को आमंत्रण भी दिया जा रहा है. नेताओं के निमंत्रण भेजे जा रहे हैं. वहीं पटना में जब तेज प्रताप यादव से यह सवाल किया गया कि क्या वह अयोध्या जाएंगे, तो उन्होंने कहा कि हम कृष्ण भक्त हैं और कृष्ण भक्त होने के नाते वृंदावन जाते रहते हैं.

अयोध्या जाने के सवाल क्या बोले तेज प्रतापः मीडिया द्वारा कई बार सवाल करने के बावजूद भी तेज प्रताप यादव सिर्फ यही कहते नजर आए कि हम कृष्ण के भक्त हैं और वृंदावन जाते हैं. अयोध्या जाने के सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कोई जवाब नहीं दिया और स्पष्ट रूप से अपने को कृष्ण भक्त बताया और वृंदावन जाने की बात कही.

"हम तो कृष्ण भगवान के भक्त हैं, वृंदावन जाते हैं. घटक दल के बीच सीट शेयरिंग के मामले पर कोई बात नहीं हुई है. पार्टी के जो बड़े नेता हैं वो जो भी निर्णय लेंगे. वह सर्वमान्य होगा"-तेज प्रताप यादव, वन एवं पर्यावरण मंत्री

सीट शेयरिंग पर दिया ये जवाब: वहीं बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि अभी महागठबंधन के घटक दल के बीच सीट शेयरिंग के मामले पर कोई बात नहीं हुई है और हमारी पार्टी का जहां तक मामला है, इन सब बातों पर चर्चा चल रही है, किसी भी उम्मीदवार को लेकर कोई फाइनल नहीं हुआ है. राजद पार्टी के जो बड़े नेता है वो जो निर्णय लेंगे वह सर्वमान्य होगा.

'हमारे नेता जो करेंगे वह सर्वमान्य होगा':कुल मिलाकर मंत्री तेज प्रताप यादव ने महागठबंधन घटक दल के बीच सीट शेयरिंग को लेकर साफ कर दिया है कि अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है, पार्टी के अंदर हमारे नेता जो करेंगे वह सर्वमान्य होगा. यह बात सब लोगों को समझ लेना चाहिए. साथ ही उन्होंने अयोध्या जाने के मुद्दे पर साफ-साफ कहा कि वो कृष्ण भक्त हैं वह वृंदावन जाते रहते हैं.

ये भी पढ़ेंः

बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने वृंदावन और गोवर्धन ने किया दर्शन-पूजन

काशी विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे तेज प्रताप, मांगी महागठबंधन की जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details