बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बुडको से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर सख्त हुए मंत्री, समय पर काम पूरे करने की दी हिदायत - Bhagalpur

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने राजधानी में नमामि गंगे याजना के तहत सीवरेज नेटवर्क योजना और भागलपुर में वाटर सप्लाई के काम को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने बुडको को अमृत योजना के तहत 36 जिलों में वाटर सप्लाई के काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

पटना
पटना

By

Published : Jan 8, 2020, 11:49 PM IST

पटना: बिहार में बुडको से जुड़े प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने को लेकर नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने हिदायत दी है. उन्होंने बुधवार को बुडको के अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें उन्होंने लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करने के भी संकेत दिए.

बता दें कि नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने राजधानी में नमामि गंगे याजना के तहत सीवरेज नेटवर्क योजना और भागलपुर में वाटर सप्लाई के काम को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने बुडको को अमृत योजना के तहत 36 जिलों में वाटर सप्लाई के काम को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है.

लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
इन सभी योजना को लेकर हो रही मीटिंग में सुरेश शर्मा ने कहा कि जो भी अधिकारी और पदाधिकारी बुडको में काम कर रहे हैं, सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. बुडको को समय के साथ गुणवत्ता पूर्वक कार्य को कंप्लीट करना है. इसके लिए सरकार की तरफ से जो भी टाइमलाइन है, उसमें काम को पूरा करना है. मीटिंग के दौरान मंत्री ने कहा कि जो भी संवेदक या अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम नहीं करेंगे या लापरवाही करते हुए पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मंत्री सुरेश शर्मा का किया गया स्वागत

तय समय में काम पूरा करने का निर्देश
बताया जाता है कि नगर विकास मंत्री ने बुडको को सैदपुर, बेऊर और कर्मलीचक एसटीपी नेटवर्क प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके लिए उन्होंने बुडको और नगर निगम के बीच एक टीम बनाकर तालमेल स्थापित करने को कहा है. जिसमें सैदपुर, बेउर और कर्मलीचक में एसटीपी के लिए काम लगभग पूरा हो चुका है. अब एसटीपी नेटवर्क का काम जून 2020 तक पूरा करना है. वहीं, दीघा और कंकड़बाग एसटीपी का काम देर से शुरू होने के कारण मंत्री ने टाइमलाइन बनाकर इसे भी तय समय में पूरा करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही पटना के बेउर- मीठापुर ड्रेनेज योजना का काम गर्मी से पहले पूरा करने का निर्देश भी मंत्री ने बुडको को दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details