पटना: शहरों में जनसंख्या बढ़ने के साथ ही अब राजधानी पटना के क्षेत्रफल को भी बढ़ाने की तैयारी राज्य सरकार कर रही है. यानी अब खगौल, दानापुर और फुलवारी शरीफ सहित कई गांवों को भी महानगरपालिका बनाकर उसमें जोड़ने की तैयारी की जा रही है. दानापुर के 40 वार्ड और फुलवारी शरीफ के 28 वार्ड भी अब पटना नगर निगम का ही हिस्सा होगा. इसकी तैयारी सरकार कर रही है.
'पटना नगर निगम का बदलेगा प्रारूप'
खगौल, दानापुर और फुलवारी शरीफ को मिलाकर अन्य महानगरपालिकाओं की तर्ज पर सरकार पटना नगर निगम की ओर से महानगरपालिका बनाने की तैयारी कर रही है. नए प्रस्ताव के अनुसार पटना के 75 वार्डों की संख्या बढ़ाकर 100 से अधिक करने की योजना बनाई जा रही है. नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा ने बताया कि पटना नगर निगम में बहुत सारे क्षेत्रों को जोड़ने के लिए प्रस्ताव बनाया गया है.
मंत्री सुरेश शर्मा ने दी जानकारी
सुरेश शर्मा ने बताया कि पटना के अलावा मुजफ्फरपुर, भागलपुर और गया निगर निगम क्षेत्र को बढ़ाया जाना है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा मुजफ्फरपुर को ग्रेटर मुजफ्फरपुर, भागलपुर को ग्रेटर भागलपुर, गया के बोधगया को विस्तार करके ग्रेटर गया बनाने की योजना बनी है. इसके लिए 2021 की जनगणना के अनुसार ही इस सभी क्षेत्रों को विस्तार किया जाएगा. उन्होंने ये भी बताया कि इसके अलावा कई नगर निगम, नगर पर्षद, नगर पंचायत के गठन और क्षेत्र विस्तार की योजना बनाई जा रही है.
पटना से अरविंद राठौर की रिपोर्ट जानिए ये भी है खास
बता दें कि नए प्रस्ताव की बात करें तो अगर पटना महानगरपालिका का गठन होता है तो निश्चित तौर पर शहर की जनसंख्या और क्षेत्रफल दोनों बढ़ जाएंगे. वर्तमान में पटना नगर निगम में 75 वार्ड हैं. जबकि 2011 के जनगणना के अनुसार लगभग 16 लाख के करीब जनसंख्या है. वहीं, दानापुर में लगभग 5 लाख जनसंख्या है और यहां पर 40 वार्ड हैं. इसके आलावा फुलवारी शरीफ की बात करें तो यहां 28 वार्ड हैं. जिनकी जनसंख्या की 55 हजार के आसपास है. जानकारी के मुताबिक इनको यदि मिला दिया जाए तो पटना महानगरपालिका का क्षेत्रों की अबादी 20 लाख से अधिक हो जा रही है.