पटना:बिहार विधानसभा में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान मंत्री सुमित सिंह ( Minister Sumit Singh ) सोते नजर आए. संसदीय कार्यमंत्री विजय कुमार चौधरी के संबोधन के दौरान सुमित सिंह लगातार सोते (Sumit Singh Caught Napping In Bihar Assembly) रहे. हालांकि कई बार उन्होंने अपनी आंखें खोली इधर-उधर देखते रहे लेकिन उनको इतनी नींद आ रही थी कि वो खुद को सोने से रोक नहीं सके और जनाब कुर्सी पर ही सो गए.
पढ़ें- Bihar Floor Test Live.. बीजेपी ने लगाया विश्वासघात का आरोप तो JDU बोली.. यूं ही कोई बेवफा नहीं होता
विधानसभा में सोते नजर आए मंत्री सुमित सिंह: बिहार विधानसभा की कार्यवाही ( Special Session Of Bihar Assembly) के दौरान मंत्री जी कभी सिर पर हाथ रखते नजर आए तो कभी सामने की मेज पर ही हेड डाउन कर लिया. मंत्री सुमित सिंह का पूरा ध्यान सोने पर ही था. सदन में क्या चल रहा है उसपर उनका ध्यान ही नहीं था. तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि नींद के आगोश में मंत्री जी कैसे खर्राटे ले रहे हैं.
विजय चौधरी के संबोधन के बीच झपकी लेते रहे मंत्री जी : सदन की कार्यवाही के दौरान मंत्री सुमित सिंह की नींद चरम पर दिख रही थी तभी तो वे सोने से खुदको रोक नहीं सके. विजय कुमार चौधरी सदन में अपनी बात रख रहे थे. वहीं इस दौरान सुमित सिंह बार-बार झपकी लेते कैमरे में कैद हुए. सुमित सिंह (Narendra Singh son Sumit Singh) पूर्व कृषि मंत्री दिवंगत नरेंद्र सिंह के पुत्र हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़े और चुनाव जीते, लेकिन नीतीश कुमार में विश्वास जताते हुए उन्होंने जेडीयू को समर्थन दे दिया. सुमित सिंह पर नीतीश कुमार को भी काफी भरोसा है तभी तो नीतीश कुमार ने उन्हें नई सरकार में भी मौका दिया है.
नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट: बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट शुरू हो गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार की विश्वसनीयता समाप्त हो गई है. लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पूर्व के बयानों को ही तार किशोर प्रसाद ने सुनाकर नीतीश कुमार पर तंज कसा. इसपर मंत्री विजय चौधरी ने जवाब दिया.
सदन में विजय चौधरी का बयान: तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि विजय कुमार चौधरी सदन में अपनी बात रख रहे हैं और उनके मंत्री आराम (Sumit Singh Slept in Bihar Assembly) से सो रहे हैं. इस दौरान विजय चौधरी ने सदन में कहा कि ये लोग कहते हैं नीतीश कुमार जी की सत्ता में आने का कोई माहौल नहीं बचा है. लेकिन इतिहार गवाह है कि ये लोग (बीजेपी) जब जब सत्ता में आए नीतीश कुमार के सहारे सत्ता में आए. हमारे मुख्यमंत्री ने कब कहा है कि वो प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. प्रधानमंत्री जनता बनाती है. हम कोई मुगालते में नहीं है. हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को चमकाने में लगे हैं. हम इधर उधर की बात नहीं करते हैं.