बिहार

bihar

ETV Bharat / state

RJD में घमासान पर बोले मंत्री सुमित- ' ये लालू परिवार का घरेलू मामला' - लालू यादव

तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच छिड़े घमासान पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है पहले भी झगड़ा होते रहा है. उनका घरेलू मामला है. साथ ही चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि सात साल हो गये सांसद बने, लेकिन एक अच्छा उम्मीदवार नहीं ला सके. पढ़ें पूरी खबर..

Minister Sumit Kumar Singh statement on Tejashwi and Tej Pratap
Minister Sumit Kumar Singh statement on Tejashwi and Tej Pratap

By

Published : Oct 8, 2021, 2:42 PM IST

पटना:जदयू कार्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई कार्यक्रम में साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री (Minister of Science and Technology) सुमित कुमार सिंह (Sumit Kumar Singh) ने लोगों की शिकायतें सुनी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए लालू के दोनों बेटों के बीच घमासान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि घरेलू मामले में वो क्यों नजर रखेंगे?

यह भी पढ़ें -SP और LJP के बाद अब RJD में सियासी विरासत के लिए 'महाभारत', किसे मिलेगा लालू का आशीर्वाद?

साइंस एंड टेक्नोलॉजी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि लालू के दोनों बेटों के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. यह कोई नई बात नहीं है पहले भी झगड़ा होता रहा है. उनका घरेलू मामला है. अब देखना है लालू यादव क्या कुछ फैसला लेते हैं. वहीं, मीडिया ने मंत्री से सवाल किया कि प्रमुख विपक्षी दल होने के कारण आप लोगों की नजर है. इस सवाल पर कहा की घरेलू मामले में क्यों नजर रखेंगे हम लोग.

देखें वीडियो

बात दें कि छात्र जनशक्ति परिषद के गठन से पहले तेजप्रताप यादव ने आरजेडी दफ्तर में अकेले जनता दरबार लगाकर, लोकसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारकर और हाल में जगदानंद सिंह के खिलाफ बयान देकर पार्टी के लिए दिक्कतें खड़ी की थीं, लेकिन इस बार तो हद हो गई. तेजप्रताप ने सार्वजनिक मंच से आरोप लगाया कि उनके पिता (लालू यादव) को कुछ लोगों ने 'बंधक' बना लिया है. ऐसा करने वाले 4-5 लोग हैं, जोकि पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने का ख्वाब देख रहे हैं. उनके निशाने पर जाहिर तौर पर तेजस्वी यादव हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह बयान देकर परिवार के अंदर पार्टी का 'बॉस' बनने के लिए छिड़ी जंग को सबके सामने ला दिया है.

वहीं, चिराग पासवान की ओर से तारापुर में उम्मीदवार दिए जाने पर मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा चिराग पासवान के पास तो उम्मीदवार भी नहीं है. रोड पर से उठा कर उन्होंने उम्मीदवार दिया है. सात साल सांसद हुए हो गये लेकिन एक अच्छे उम्मीदवार को नहीं तलाश सकते. साथ ही उन्होंने कहा कि तारापुर की जनता ने 5 साल के लिए जदयू के उम्मीदवार को चुनाव जिता कर भेजा था. अभी तो 1 साल भी नहीं हुआ है.

बात दें कि कोरोना काल में मेवालाल चौधरी के निधन से तारापुर विधानसभा सीट खाली हुई थी. एनडीए की ओर से जदयू ने राजीव कुमार को उम्मीदवार बनाया है. इनके नामांकन के मौके पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के दिग्गज नेता पहुंचे थे. वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने तारापुर से चंदन सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

यह भी पढ़ें -बिहार की जनता नीतीश कुमार से नफरत करती है : चिराग पासवान

ABOUT THE AUTHOR

...view details