बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: मंत्री सुमित कुमार सिंह ने मनेर दरगाह पर पेश की चादर, अमन चैन की मांगी दुआ

पटना: बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार मनेर पहुंचे सुमित कुमार सिंह ने मनेर दरगाह पर चादर पेश की. दरगाह में उन्होंने प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.

पटना
पटना

By

Published : Mar 1, 2021, 10:10 PM IST

पटना:बिहार सरकार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिक मंत्री बनने के बाद सुमित कुमार सिंह पहली बार राजधानी पटना से सटे मनेर पहुंचे. जहां पर स्थानीय सहयोगी पार्टी और जनप्रतिनिधियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मंत्री सुमित कुमार सिंह ने मनेर स्थित बड़ी और छोटी दरगाह पर चादर पेश कर प्रदेश में अमन चैन की दुआ मांगी. इसके बाद मंत्री सुमित कुमार सिंह मनेर नगर पंचायत के पूर्व नगर अध्यक्ष विद्याधर विनोद सिंह के आवास पर भोज आयोजन में शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-विधानसभा में उठा IAS अधिकारियों की कमी का मुद्दा, सरकार के जवाब से AIMIM नेता असंतुष्ट

'केंद्र महंगाई पर नियंत्रण करें'
मंत्री सुमित कुमार सिंह ने देश में बढ़ती महंगाई पर कहा कि ये मामला केंद्र का है और केंद्र को चाहिए महंगाई पर नियंत्रण करें. वहींं, प्रदेश में बढ़ते अपराध और दारोगा की दिनदहाड़े हत्या मामले पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपराध पर लगातार नियंत्रण लगाने को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

'पुलिस अपराधियों की कर रही गिरफ्तारी'
बिहार की पुलिस भी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई भी कर रही है. दारोगा की हत्या धोखे से अपराधियों ने की है और हमारी सरकार अपराधियों को छोड़ेगी नहीं. पुलिस भी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. जो भी इसमें दोषी होंगे उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बने सुमित कुमार
बता दें कि सुमित कुमार सिंह बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. वहीं, जीतने के बाद वो जदयू पार्टी में शामिल हुए थे और कुछ दिनों पहले मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बिहार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग में मंत्री बनाया था. मंत्री बनने के बाद वो पहली बार पटना के मनेर स्थित मनेर दरगाह पहुंचे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details