नालंदा:सीपीआई नेता और जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का मुकदमा चलाने के लिए दिल्ली सरकार ने मंजूरी दे दी है. जिसके बाद राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है. मंत्री श्रवण कुमार ने केजरीवाल सरकार को फैसले को सरहानीय फैसला बताते हुए उनका धन्यवाद किया है.
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए. उन्होंने दिल्ली सरकार के मुकदमा के आदेश को स्वागत योग कदम बताया है. उन्होंने कहा कि इस समय देश में अमन, चैन और भाईचारे की जरूरत है.