बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गजब: रोजगार के सवाल पर स्वच्छता का बखान करने लगे मंत्री जी

बिहार सरकार ने कोरोना महामारी के बीच घर लौटने वाले प्रवासी मजूदरों को रोजगार मुहैया कराने की बात कही थी. अब जब हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर घर लौट रहे हैं तो मंत्री श्रवण कुमार रोजगार मुहैया कराने की जानकारी देने के बजाए स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

पटना
पटना

By

Published : Apr 20, 2021, 4:10 PM IST

पटना:कोरोना महामारी के दूसरे वेव के चलते जब प्रवासी मजदूर खाली हाथ घर को लौटने लगे हैं. तब बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार परदेस से राज्य आने वाले सभी मजदूरों के हाथ में काम देने के बजाए स्वच्छता पर बयान दे रहे हैं.

प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में आ रहे हैं प्रवासी
कोरोना महामारी के कारण एक बार फिर से अन्य राज्यों में काम करने वाले बिहारवासी अपने घरों को लौटने लगे हैं. प्रतिदिन ट्रेन, सड़क मार्ग से हजारों की संख्या में लोग अपने घरों को लौटते दिख रहे हैं. इस बार भी लौटने वाले लोगों में सबसे ज्यादा दिहाड़ी मजदूर हैं. जो दो जून की रोटी के लिए परदेस में झुग्गी-झोपड़ी में रह कर मजदूरी करते थे.

देखें रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: CORONA: बोले डिप्टी CM- नहीं टूटी कोरोना की चेन तो उठाएंगे जरूरी कदम

जिसके ऊपर जिम्मेदारी, वे कर रहे हैं 'ज्ञान की बात'
कोरोना महामारी के कारण दोबारा बेरोजगार हुए प्रवासी मजदूर घर लौटने को मजबूर हो गए हैं. इसे लेकर शुरुआती दौर में बिहार सरकार के सभी मंत्री रोजगार देने का दंभ भर रहे थे. अब जब बात रोजगार देने की आयी तो जिस विभाग पर इसकी जिम्मेदारी है, उस ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार स्वच्छता का संदेश दे रहे हैं.

रोजगार के सवाल को टाल गए मंत्री महोदय
मंत्री श्रवण कुमार से जब ईटीवी भारत ने प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के बारे में पूछा तो उन्होंने सवाल को टालते हुए कहा, 'देखिए काम के साथ-साथ मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता को अपनाना जरूरी है, और हमने कहा जो बाहर से आ रहे हैं. जो गांव में हैं उन सब लोगों को स्वच्छता को अपनाना चाहिए. आप अगर स्वच्छता को अपनाते हैं तो आपकी उन्नति होगी. आपकी प्रगति होगी. का काम होगा. आप बीमारियों से बच सकते हैं'.

यह भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर भारी लापरवाही, दिल्ली से आने वाले यात्रियों की नहीं हो रही कोरोना जांच

रोजगार पर जबाव नहीं, योजना का बखान
मंत्री श्रवण कुमार ने ईटीवी भारत के रोजगार पर पूछे गए सवाल पर तो कोई जबाव नहीं दिया. लेकिन अपने विभाग द्वारा चलाए जा रहे लोहिया स्वच्छता अभियान का बखान जरूर किया. उन्होंने कहा कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत बनने वाले शौचालय की राशि चिन्हित परिवारों तक जल्द से जल्द पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. ग्रामीण विकास विभाग भूमिहीन परिवारों के लिए सरकारी भूमि पर सामुदायिक शौचालय निर्माण कराता है.

सरकार अपनी बातों पर कितना खड़ा उतरती है, देखने वाली बात होगी
अब जो प्रवासी खाली हाथ परदेस से भूखे-प्यासे घर वापसी कर रहे हैं. उन्हें सुशासन बाबू के राज में रोजगार कितना नसीब होगा इसका आंकड़ा तो विभाग ने अभी तक जारी नहीं किया है. हालांकि, सरकार ने घर लौट रहे लोगों को रोजगार देने का वायदा जरूर किया है.

सीएम नीतीश कुमार ने भी बीते रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह कहा भी था कि जिन्हें भी बिहार आना हो वे आ जाएं. सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी. साथ ही साथ दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे बिहारियों के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है.

यह भी पढ़ें:कैमूर के इस बैंक शाखा के सभी कर्मी हुए कोरोना से संक्रमित, लटका ताला

यह भी पढ़ें:Bihar Corona Update: बिहार में पीक पर कोरोना, मौत के आंकड़ों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:कोरोना से मंत्री-विधायक, शासन-प्रशासन कोई सुरक्षित नहीं, CM दें इस्तीफा- लोजपा

ABOUT THE AUTHOR

...view details