बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जनता के बीच खत्म हो गया है लालू यादव का प्रभाव : श्रवण कुमार

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि जिस तरह से जेडीयू को 17 सीट देकर भाजपा ने सम्मान किया है. उसी तरह मंत्रिमंडल में भी निश्चित तौर पर सम्मानजनक जगह दी जाएगी.

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार

By

Published : May 24, 2019, 6:19 PM IST

पटना: बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बारे में बड़ा बयान दिया है. श्रवण कुमार ने कहा कि चुनाव में लालू यादव का प्रभाव पूरी तरह समाप्त हो चुका है. जेडीयू 16 सीटों पर जीतने के बाद मंत्रिमंडल में सम्मानजनक हिस्सा की बात कह रही है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में दावा किया कि केंद्र के मंत्रिमंडल में जेडीयू को सम्मानजनक जगह मिलेगी.

भाजपा ने किया सम्मान
श्रवण कुमार ने कहा कि जिस तरह से जेडीयू को 17 सीट देकर भाजपा ने सम्मान किया है. उसी तरह मंत्रिमंडल में भी निश्चित तौर पर सम्मानजनक जगह दी जाएगी. जेडीयू नेता का मानना है कि बिहार में एनडीए की इतनी बड़ी जीत नीतीश कुमार के किए गए कामों के आधार पर मिली है.

बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार से खास बातचीत

एनडीए को मिली 40 में से 39 सीट
श्रवण कुमार ने कहा कि जनता ने विकास के कामों को स्वीकारते हुए 40 में से 39 सीट एनडीए के झोली में डाली है. श्रवण कुमार का कहना है कि राहुल गांधी को चुनाव में वो किसी भी तरह का मुद्दा नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव कैंपेन के दौरान आम जनता के बीच राहुल गांधी का किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं दिखा. श्रवण कुमार ने कहा कि जनता के बीच चुनाव में लालू यादव का प्रभाव जरूर था, लेकिन नीतीश कुमार की सरकार के किए गए कामों से वह प्रभाव भी समाप्त हो गया.

आगामी विधानसभा चुनाव में इस परिणाम का दिखेगा प्रभाव
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि एनडीए के चुनाव परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव के परिणाम में भी दिखेगा. उन्होंने कहा कि जनता काम करने वालों की सुनती है. वैसे लोग अब राजनीति में सफल नहीं हो पाएंगे जो सिर्फ बातें बनाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details