बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी विधायकों पर कसा तंज पटना:तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की कथित पिटाई मामले को लेकर आज यानी 3 मार्च को बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जमकर हंगामा हुआ. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के बीच इसको लेजर जमकर नोकझोंक हुई. बीजेपी के हंगामा पर जदयू कोटे के बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा की सारी बातें सुनी जा रही हैं.
ये भी पढे़ं-Tamilnadu Violence : बिहारियों के साथ हिंसा! जांच के लिए तमिलनाडु जाएगी टीम, CM नीतीश ने DGP से की बात
विहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा :मंत्री श्रवण कुमार ने तमिलनाडु की घटना को लेकर कहा कि-"सरकार की तरफ से कहा गया है कि यदि आपके पास कोई सबूत है, कोई प्रमाण है और कोई जानकारी है की किसी के साथ गलत हो रहा है या होने वाली है तो सरकार को वह उपलब्ध कराएं. सरकार तुरंत उस पर एक्शन लेगी. एक्शन जब नहीं होगा तब ना कोई बात कहेगा. यह मामला जब कल आया था तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तुरंत संज्ञान में लिया और अधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया."
मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी विधायक पर कसा तंज :बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी विधायाकों पर निशाना साधा. कहा कि बिहार के लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो और जो भी वहां दोषी हो वहां की सरकार से बात कर ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो यह कहा है तो यह मामला कल ही समाप्त हो गया. आज भी उन्होंने हंगामा किया और सदन का समय बर्बाद किया. उनके तीन-तीन अनुसूचित प्रश्न थे, उसे होने नहीं दिया. सरकार जवाब देने के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष प्रश्न पूछ ही नहीं रहा है.
"राजनीतिक माइलेज पाने के लिए सदन में हंगामा" :जदयू कोटे के बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष चाहते हैं सदन में सिर्फ वहीं बोलते रहे. सदन लेकिन नियमावली से चलेगी, जो संविधान है, उसके अनुसार चलेगाी. कार्य संचालन का जो नियमावली है, उसके अनुसार सदन चलेगी और उसके अनुसार ही प्रश्न लाइएगा तो सरकार जवाब देगी. विपक्ष लेकिन सुनने के लिए कहां तैयार है. नेता प्रतिपक्ष अंदर और बाहर आकर मीडिया से बातचीत कर क्या दिखाना चाहते हैं की बहुत जनता की चिंता करते हैं? लेकिन जनता सब समझ रही है.
श्रवण कुमार ने विपक्ष पर लगाए कई आरोप : जदयू के नेताश्रवण कुमार ने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि यदि कोई उस घटना को लेकर सूची विपक्ष के पास है जो जुड़े हुए हैं और आना चाहते हैं तो सरकार को प्राप्त करा दें. सरकार जरूर उन्हें वापस लाएगी. आज सदन में भी संसदीय कार्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि जो भी डरे हुए लोग हैं, सरकार उनको बिहार लाने के लिए कृत संकल्प है.
"बीजेपी सिर्फ हंगामा करती है" : मंत्री श्रवण कुमार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी मंशा है, हंगामा करना. यही उनकी मंशा है. पॉलीटिकल माइलेज लेना चाहते हैं. लगता है कि उनको बिहार से आउट हो रहे हैं तो हंगामा करके ही कुछ प्राप्त कर लें. कुछ भी मौका मिलने वाला उनको नहीं है. डॉक्टर के गायब होने की घटना पर श्रवण कुमार ने कहा यह दुखद घटना है. सरकार पूरे मामले की जांच करवा रही है. जांच में जो भी पकड़े जाएंगे उन पर कठोर से कठोर कार्रवाई होगी.