बिहार

bihar

ETV Bharat / state

14 लाख शौचालयों के नाम पर हुई गड़बड़ी, नहीं बचेंगे दोषी अधिकारी- मंत्री श्रवण कुमार - Officer in toilet construction

सुशासन राज में एक बार फिर व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार की बात सामने आयी है. ग्रामीण विभाग में मंत्री श्रवण कुमार ने समीक्षा बैठक के दौरान 14 लाख शौचालयों के निर्माण में गड़बड़ी पायी. उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि जिन भी अधिकारियों की इसमें संलिप्तता होगी, उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पटना
मंत्री श्रवण कुमार

By

Published : Apr 5, 2021, 4:39 PM IST

पटना:ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं में बड़ी गड़बड़ी की बात सामने आयी है. खुद विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने इसे उजागर किया है. मंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में अब तक 14 लाख शौचालयों के नाम पर गड़बड़ियां की पकड़ीगयी हैं. इसमें जो भी संलिप्त होंगे, उन अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.

दरअसल, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने समीक्षा बैठक बुलायी. इस बैठक में उन्होंने विभाग द्वारा चालाए जा रही कई योजाओं के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली.

शौचालयों के नाम पर हुई गड़बड़ी

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन 14 लाख शौचालयों के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है और उनमें जो भी अधिकारी शामिल हैं, सभी को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.

यह भी पढ़ें: विधान परिषद के बाहर जाली स्टांप घोटाला को लेकर RJD कांग्रेस ने किया हंगामा, CM से की इस्तीफे की मांग

"राज्य में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें एक शौचालय बनाकर उसकी फोटो खिंचवा कर कई शौचालयों के निर्माण की राशि गटकना चाहते थे. उसे विभाग ने पकड़ा है. जब विभाग द्वारा इन प्रक्ररणों की जांच की गयी तो ऐसे 14 लाख शौचालयों के मामले सामने आए. इन मामलों में लिप्त अधिकारियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी".- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

देखें रिपोर्ट

मजदूरों से प्रदेश में रहने की अपील
वहीं, उन्होंने कोरोना के दूसरी लहर को देखते हुए प्रदेश के मजदूरों को किसी दूसरे राज्य में नहीं जाने की अपील की. उन्होंने मजदूरों के मुद्दे पर कहा कि पिछले साल कोरोना काल के दौरान 1 दिन में विभाग द्वारा 22 लाख लोगों को रोजगार दिया गया था. उन्होंने बताया कि जो भी रोजगार मांगने आएगा, उसे उपलब्ध कराया जाएगा.

वहीं, विभागीय समीक्षा के बाद ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा की राज्य में अब तक 1 करोड़ 29 लाख शौचालय बनाए जा चुके हैं. 16 लाख नए शौचालयों को बनाने के लिए लाभुकों को चिन्हित कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: जमुई: कोरोना टेस्ट के नाम पर फर्जीवाड़ा से मचा हड़कंप, डीएम ने दिए जांच के आदेश

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने ही उजागर किया एनडीए कार्यकाल में हुए घोटाले का मामला, मंत्री जीवेश मिश्रा का कबूलनामा, हुई गड़बड़ी

यह भी पढ़ें: पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट कुशल युवा कार्यक्रम में घोटाला, जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने बनाई कमेटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details