पटनाःकेंद्रीय सरकार का आम बजट(Union budget 2022) आज पेश हो गया. इस बजट से बिहार के लोगों को भी काफी उम्मीदें थीं. इसे लेकर अब लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. बिहार के जदयू मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar On Union Budget) ने भी आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि बजट में बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर फैसले की उम्मीद थी. लेकिन वो नहीं मिला. हांलाकि उन्होंने कहा कि बजट में कई ऐसी योजनाएं हैं, जिससे बिहार को फायदा होगा.
ये भी पढ़ेंःunion budget railway : 400 नई वंदे भारत ट्रेन, 'एक स्टेशन-एक उत्पाद' योजना की शुरुआत
'नीति आयोग ने बिहार को जिस प्रकार से फिसड्डी बताया है. ऐसे में बिहार को विशेष मदद मिलना चाहिए थी. बजट में ऐसे तो कई फैसले लिए गए हैं, जिसका पूरे देश के साथ बिहार को भी लाभ मिलेगा. केंद्रीय बजट में गरीबों के लिए 80,00000 मकान बनाने का फैसला किया गया है. इसका बिहार को लाभ मिलेगा. कृषि के क्षेत्र में भी कई फैसले लिए गए हैं'- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री
श्रवण कुमार ने ये भी कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट ने जिस प्रकार से बिहार को पिछड़ा बताया गया और बिहार विकसित राज्यों से अभी काफी पीछे है, ऐसे में हम लोगों को पूरी उम्मीद थी कि केंद्रीय बजट में बिहार के विशेष राज्य के दर्जे को लेकर फैसला लिया जाएगा. लेकिन नहीं लिया गया.