पटनाःसीट बंटवारे पर लालू यादव के बयान पर बिहार सरकार केमंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि वो बड़े नेता हैं, उनकी बात पर विश्वास करना चाहिए. ऐसे इन सभी मामलों पर बड़े नेता ही बात करेंगे. हम इस मामले पर कुछ नहीं बोल सकते हैं, हम तो छोटे नेता हैं. उन्होंने कहा कि समय पर सब कुछ हो जाएगा.
'लालू यादव पर विश्वास कीजिए': दरअसल लालू यादव ने आज ही अपने बयान में कहा है कि सीट शेयरिंग इतना जल्दी नहीं हो जाता है, सब हो रहा है. समय पर हो जाएगा. श्रवण कुमार से जब बार-बार पूछा गया कि सीट बंटवारे पर देरी नहीं हो रही है क्या, इस पर उन्होंने कहा कि आप लोगों में से कोई उम्मीदवार है क्या. अगर कोई उम्मीदवार है तभी हम जवाब देंगे.
'नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मटेरियल हैं':नीतीश कुमार के संयोजक नहीं बनने पर उन्होंने कहा कि उनकी कभी कोई इच्छा नहीं रही है, नीतीश कुमार खुद नहीं चाहते हैं वह प्रधानमंत्री बने लेकिन उनके पास प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं, नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मटेरियल हैं.
"लालू प्रसाद यादव बड़े नेता हैं उन्होंने जो कह दिया उस पर विश्वास रखिए. सीट बंटवारे पर देरी नहीं हो रही है. सब समय पर होगा. नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सारे गुण हैं, नीतीश कुमार पीएम मटेरियल हैं"- श्रवण कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री,
राम मंदिर समारोह पर कही ये बातः वहीं श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह पर उन्होंने कहा कि सभी धर्म का सम्मान करना चाहिए, हम लोग रोज पूजा करते हैं. अपने मंदिर में जाकर, यहां जो राम है वहां भी वही राम हैं. सभी के राम एक ही हैं. दिल साफ होना चाहिए. मन में कुछ और भीतर कुछ और, दिखावा करने वाले हम लोग नहीं हैं, भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोगों की भक्ति शक्ति दिलाती है. उनकी भक्ति सिर्फ चुनाव में दिखाई जाती है.
'प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं'- जयंत राजः लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कहा कि जहां तक मीडिया में भी जो खबरें चल रही हैं. उसमें प्रधानमंत्री ने कहा है कि 22 जनवरी को सभी लोग अपने घरों में ही पूजा करें. यह सवाल पर कि क्या प्रधानमंत्री की बात आप लोग मानते हैं. जदयू मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश के हैं क्यों नहीं बात मानेंगे.
ये भी पढ़ेंःलालू या नीतीश, किसमें कितना दम?, स्टालिन के प्रस्ताव से धर्मसंकट में फंसी दोनों पार्टी, सीट बंटवारा बड़ी चुनौती