पटनाःग्रामीण विकास विभाग अब गांव में ग्रामीण मार्ट खोल रहा है. अब तक पूरे बिहार में 61 ग्रामीण मार्ट (Gramin Mart In Bihar village) खुल चुके हैं और इन ग्रामीण मार्ट के माध्यम से जीविका दीदियों को सस्ते मूल्य पर सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. ये बात जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार (Minister Shravan Kumar on jivika Didi) ने कहीं.
ये भी पढ़ेंःबिहार का जीविका मॉडल सबसे हिट, कई राज्यों ने अपनाई ये योजना
जदयू के जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर विभाग रोजगार मुहैया करा रहा है. मुख्यमंत्री ने 10 लाख स्वयं सहायता समूह बनाने का निर्देश दिया था और आज 10 लाख 20 हजार स्वयं सहायता समूह बन चुका है. बिहार में एक करोड़ 27 लाख परिवार जीविका के माध्यम से जुड़े हुए हैं. अब अनुमंडल और जिला अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की जिम्मेवारी भी जीविका को दी गई है.
'पूरे बिहार में 61 मार्ट का निर्माण हो चुका है. इन ग्रामीण मार्ट के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाओं को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है. सस्ते दर पर सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है. जीविका दीदियों को कई कार्यों में लगाया गया है, चाहे वह पशु सखी का काम हो या फिर पशुपालन, मत्स्य पालन या बैंक से जुड़े कार्यों में भी उनकी भागीदारी है'- श्रवण कुमार, मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग