पटना: नये मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद नये दर पर जुर्माना वसूला जा रहा है. जुर्माना वसूली और चेकिंग के दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच कई जगहों पर झड़प भी हो चुकी है. वहीं आमजन जुर्माना की राशि कम करने का दबाव भी बना रहे हैं. लेकिन सरकार जुर्माने की राशि कम करने के मूड में नहीं दिख रही है.
नीतीश के मंत्री की आमजन से अपील, कहा- कागजात के साथ निकलें, नहीं लगेगा जुर्माना - minister shravan kumar
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और जनता कानून का पालन कर रही है. देश में जो भी कानून बनाया जाता है वह जनता के हित में रखकर ही बनाया जाता है.
डिजाइन इमेज
बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जनता से नियमों के पालन की अपील की है. मंत्री ने कहा कि आम जनता और पुलिस के बीच हो रही झड़प काफी निंदनीय है. उन्होंने कहा कि वाहन खरीदने और चलाने वाले पूरे कागजात लेकर सड़क पर उतरें. ताकि किसी भी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े.
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार में कानून का राज है और जनता कानून का पालन कर रही है. देश में जो भी कानून बनाया जाता है वह जनता के हित में रखकर ही बनाया जाता है.
Last Updated : Sep 13, 2019, 10:10 PM IST