बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Scrap Policy : 15 वर्ष पुरानी गाड़ियों के लिये यान स्क्रैपिंग सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं- शीला मंडल - scrapping facility center

बिहार में स्क्रैप पॉलिसी के तहत खोले जाने वाले स्क्रैप सुविधा केंद्रों के आवेदन की तारीख बढ़ गई है. इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री शीला मंडल ने दी है.

यान स्क्रैपिंग सुविधा केंद्र
यान स्क्रैपिंग सुविधा केंद्र

By

Published : Feb 24, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Feb 24, 2023, 11:50 AM IST

पटना: मंत्री शीला मंडल ने कहा कि परिवहन विभाग 15 वर्ष पुरानी गाड़ियों को सड़क से हटाने की दिशा में सार्थक प्रयास कर रही है. प्रदेश में यान स्क्रैपिंग सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं. इसके लिए आवेदन की तिथि भी बढ़ाई गयी है. अब तक पटना, वैशाली, सिवान, गोपालगंज, भागलपुर, बांका, दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा एवं मधेपुरा जिलों में यान स्क्रैपिंग सुविधा केंद्र प्राधिकार पत्र निर्गत किये जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार सरकार ने जारी की व्हीकल स्क्रैप पॉलिसी की अधिसूचना, जानें आम आदमी के लिए कितना है फायदेमंद

बिहार सरकार प्रदूषण कम करने की दिशा में कर रही काम: परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि हमारे सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली के तहत भी प्रदूषण को कम करने के लिए काम कर रहे हैं. वो किसी के साथ भेदभाव किये बगैर वो जनता की समस्याओं के समाधान हेतु लगातार तत्पर रहते हैं. उनके द्वारा चलाई गयी योजनाओं का अनुसरण आज केंद्र व अन्य राज्य की सरकारें कर रही हैं. बता दें कि मंत्री शीला दीक्षित कार्यकर्ताओं के दरबार में मंत्री कार्यक्रम में जनसमस्याओं को सुन रहीं थी तभी उन्होंने ये जानकारी दी.

बिहार में स्क्रैप वाहनों की संख्या

स्क्रैप सेंटर से मिले सर्टिफिकेट से ये फायदा: बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर स्क्रैप पॉलिसी के तहत स्क्रैप सेंटर खोले जाने को लेकर आवेदन जारी किया था. इस सेंटर पर पुरानी और अनफिट व्हीकल लोग बेच सकेंगे. यहां बेचने वाले उपभोक्ताओं को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा जिससे नई गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में छूट दी जाएगी.



अमित शाह के दौरे पर बोलीं शीला मंडल: पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 25 फरवरी को महागठबंधन द्वारा आयोजित महारैली पर मंत्री शीला मंडल ने कहा कि रैली की तैयारी चल रही है. उस दिन भारी भीड़ वहां जुटेगी और वक्त बताएगा कि कौन सा रिकार्ड टूटा व कौन नया रिकार्ड बना. केन्द्रीय गृह मंत्री के दौरे संबंधी सवाल पर कहा कि सभी दल के लोग बिहार आते रहते हैं. बिहार आना एक बात है, जबकि यहाँ के लोगों की तरक्की और प्रदेश के विकास के लिए सोचना या काम करना बिल्कुल अलग बात है.

Last Updated : Feb 24, 2023, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details