पटना:बिहार विधानसभा से उद्योग विभाग को लेकर चर्चा की गई. जिसमें उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाले दिनों में राज्य में कई नए उद्योग लगेंगे. और इसके लिए नई पॉलिसी बनाई जा रही है ताकि उद्योग करने वालों को परेशानियों को सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि बात चाहे एथनॉल की हो या फिर चीनी मिल की. सभी जटिल मुद्दों पर तेजी से काम किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें -सरकारी कार्यक्रम में भाई को भेजने के मामले में मंत्री मुकेश सहनी की सफाई, 'भविष्य में नहीं होगी ऐसी गलती'
''बिहार में उद्योग के लिए कई तरह के कार्य शुरू हो गए हैं. कई तरह की पॉलिसी भी तैयार हो रही है. बंद चीनी मिलों को लेकर भी बातचीत हो रही है. छोटे से लेकर बड़े उद्योग पर सरकार की नजर है. आने वाले दिनों में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई है और जल्द ही औद्योगिक जगत के लोगों के साथ हम लोग बैठक आयोजित करेंगे''- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री