बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उद्यमी संवाद कार्यक्रम में बोले मंत्री शाहनवाज हुसैन- 'बिहार में तैयार हो रहे युवा उद्यमी'

राजधानी पटना के चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान (Chandragupt Institute of Management) में आज युवा उद्यमी संवाद कार्यक्रम का उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने उद्घाटन किया. जिसमें राज्य में युवा उद्यमियों की भूमिका पर चर्चा की गई. पढ़ें पूरी खबर...

उद्यमी संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री शाहनवाह हुसैन
उद्यमी संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री शाहनवाह हुसैन

By

Published : Nov 18, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 2:15 PM IST

पटना: राजधानी पटना के चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान (Chandragupt Institute of Management) में आज युवा उद्यमी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Minister Shahnawaz Hussain) ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में मैनेजमेंट के छात्र भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार के उद्योग और युवा उद्यमी को भूमिका पर चर्चा की गई. वक्ताओं ने इस चर्चा में अपनी अलग-अलग राय रखी.

ये भी पढ़ें : बिहार आने वाले उद्योगपतियों की पहली पसंद है वैशाली: शाहनवाज

वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार सरकार सालाना 8 हजार युवा उद्यमी तैयार कर रहा है . ऐसे युवा उद्यमी अपने कार्य के लिए 8 से 10 लोगों को रोजगार दे रहे हैं. जिससे राज्य के युवाओं को इससे काफी फायदा होगा. सरकार ने भी इस नीति को तैयार कर कार्य करने शुरु किया है.

उद्यमी संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए उद्योग मंत्री शाहनवाह हुसैन

'हम चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान में ऐसे ही कार्यक्रम में आये हैं. जहां उद्योग और उद्यमी का चर्चा हमलोग कर रहे हैं. बिहार में युवा उद्यमी को आगे बढ़ाने में इस संस्थान का भी बहुत बड़ा हाथ है. हम चाहते है कि युवा उद्यमी के लिए अलग से एक कोर्स इस संस्थान में चलाया जाए, जिससे युवा उद्यमियों को फायदा हो.':- शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार

उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि सरकार बिहार में युवाओं को रोजगार देने को तत्पर है. युवा उद्यमी के जरिये ये काम हम कर रहे हैं ऐसे कार्यक्रम कर युवाओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं. जल्द ही नई टेक्सटाइल पॉलिसी आनेवाली है. जिससे बड़ी कंपनियां राज्य में आयेंगी. ये कंपनियां उद्यमियों को मशीनें देंगी. जिससे राज्य में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें-बिहार के नौजवानों को उद्योग से जोड़ना और रोजगार देना NDA सरकार की जिम्मेदारी: शाहनवाज हुसैन

Last Updated : Nov 19, 2021, 2:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details