नई दिल्ली/पटना: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) में बिहार दिवस समारोह का शुभारंभ एवं बिहार मंडप का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के सभी बेहतरीन उत्पादन बिक्री के लिए मौजूद हैं. इससे दिख रहा है कि बिहार कितनी तरक्की कर रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर स्टॉल पर तरह-तरह के आकर्षक उत्पाद बिक्री के लिए प्रदर्शित किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: शाहनवाज हुसैन ने किया बिहार दिवस समारोह का शुभारंभ
''बिहार में उद्योग धंधे लग रहे हैं, निवेशक आ रहे हैं, बिहार की तस्वीर बदल रही है. टेक्सटाइल पॉलिसी हम लेकर आ रहे हैं. इथेनॉल पॉलिसी हम लेकर आए. कोरोना काल में निवेश हासिल करने में बिहार सबसे आगे रहा है. 34 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. कोरोना काल में बिहार में सबसे ज्यादा रोजगार दिया गया. बिहार में एनडीए की सरकार सबको साथ लेकर चल रही है.''-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार
बता दें कि उद्योग मेले में बिहार पवेलियन में 41 स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें 21 हैंडीक्राफ्ट और 20 स्टाल हथकरघा से जुड़े हैं. पद्मश्री सम्मान से सम्मानित दुलारी देवी की मिथिला पेंटिंग का प्रदर्शन और उनके द्वारा सीता के जीवन पर बनाई गई डेढ़ लाख की कीमत की मिथिला पेंटिंग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लीची जूस, भागलपुर सिल्क की साड़ियां, ठेकुआ बिहार पवेलियन में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.