बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में लग रहे उद्योग धंधे.. आ रहे निवेशक.. बदल रही है प्रदेश की तस्वीर: शाहनवाज हुसैन - अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला

दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) में बिहार दिवस समारोह का शुभारंभ एवं बिहार मंडप का उद्घाटन उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग धंधे लग रहे हैं, निवेशक आ रहे हैं, और बिहार की तस्वीर बदल रही है. पढ़ें रिपोर्ट..

दिल्ली में शाहनवाज हुसैन
दिल्ली में शाहनवाज हुसैन

By

Published : Nov 22, 2021, 5:40 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (International Trade Fair) में बिहार दिवस समारोह का शुभारंभ एवं बिहार मंडप का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार के सभी बेहतरीन उत्पादन बिक्री के लिए मौजूद हैं. इससे दिख रहा है कि बिहार कितनी तरक्की कर रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है. हर स्टॉल पर तरह-तरह के आकर्षक उत्पाद बिक्री के लिए प्रदर्शित किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला: शाहनवाज हुसैन ने किया बिहार दिवस समारोह का शुभारंभ

''बिहार में उद्योग धंधे लग रहे हैं, निवेशक आ रहे हैं, बिहार की तस्वीर बदल रही है. टेक्सटाइल पॉलिसी हम लेकर आ रहे हैं. इथेनॉल पॉलिसी हम लेकर आए. कोरोना काल में निवेश हासिल करने में बिहार सबसे आगे रहा है. 34 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. कोरोना काल में बिहार में सबसे ज्यादा रोजगार दिया गया. बिहार में एनडीए की सरकार सबको साथ लेकर चल रही है.''-शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार

देखें रिपोर्ट

बता दें कि उद्योग मेले में बिहार पवेलियन में 41 स्टाल लगाए गए हैं, जिसमें 21 हैंडीक्राफ्ट और 20 स्टाल हथकरघा से जुड़े हैं. पद्मश्री सम्मान से सम्मानित दुलारी देवी की मिथिला पेंटिंग का प्रदर्शन और उनके द्वारा सीता के जीवन पर बनाई गई डेढ़ लाख की कीमत की मिथिला पेंटिंग लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. लीची जूस, भागलपुर सिल्क की साड़ियां, ठेकुआ बिहार पवेलियन में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ये भी पढ़ें-पटना के खादी मॉल में उद्योग मंत्री ने कहा- 'खादी के लिए जल्द बनेगी नई उद्योग नीति'

बिहार पवेलियन में जूट कला, नालंदा का बाबन बूटी, पटना की टिकुली कला ने लोगों का दिल जीत लिया है. जूट की गुड़िया, ज्वेलरी, लॉकेट, बैग इत्यादि की खरीदारी लोग काफी कर रहे हैं. इनकी कीमत 100 से 300 रुपए तक है. रोहतास के गिलोय युक्त गुड़ के लड्डू, मशरूम के आचार की काफी बिक्री हो रही है. समस्तीपुर की पूसा मधु की भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. सिक्की कला में राज्य पुरस्कार विजेता नाजदा खातून, मंजूषा कला में राज्य पुरस्कार विजेता मनोज पंडित और टेराकोटा में राज्य पुरस्कार विजेता जगदीश पंडित जीवंत प्रदर्शन कर रहे हैं.

बिहार मंडप के प्रवेश द्वार के एक भाग की दीवार पर मिथिला पेंटिंग में सीता स्वयंवर का दृश्य दिखाया गया है. इसके लिए राज्य सरकार पुरस्कार से सम्मानित बिहार मिथिला पेंटिंग कलाकार ममता झा और सरोज झा के नेतृत्व में बिहार से 10 कलाकार बुलाए गए हैं. फूड कोर्ट में बिहार के लिट्टी चोखा सहित अन्य स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल लगाए गए हैं. बिहार दिवस के आयोजन के दौरान शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार के जाने-माने कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details