बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री संतोष सुमन ने प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा- पिछड़ों के लिए करें काम - etv bharat bihar

बिहार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने एक कार्यक्रम में कहा कि बिहार में करीब 200 की संख्या में पिछड़ी जातियां हैं. उनके उत्थान के लिए हमें कार्य करना है. पढ़ें पूरी खबर...

कल्याण पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देते मंत्री
कल्याण पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देते मंत्री

By

Published : Nov 18, 2021, 3:50 PM IST

पटनाः बिहार सरकार के अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) ने 109 प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि बिहार में करीब दो सौ की संख्या में जातियां हैं, आपको उनके बीच रहकर काम करना होगा.

इसे भी पढ़ें- ..एक बार फिर दिल्ली में आंख दिखा रहे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

संतोष कुमार सुमन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समाज के वैसे तबके के लोगों को आगे लाने की कोशिश कर रहे हैं, जो आर्थिक सामाजिक रूप से काफी पिछड़ा हुए हैं. इस कोशिश में अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग लगातार सरकारी योजनाओं का लाभ दलितों और वंचितों तक पहुंचाने में भरपूर प्रयास कर रहा है.

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब विभाग में नए कल्याण पदाधिकारी आ गए हैं. प्रखंड स्तर पर योजनाओं को सफल बनाने और लोगों को वास्तविक लाभ पहुंचाने में अब आसानी होगी. राज्य सरकार की योजनाएं तेजी से धरातल पर लागू हो सकेगा.

एससी-एसटी मंत्री ने 109 प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को बांटे नियुक्ति पत्र

इसे भी पढ़ें- बिहार में 70 हजार दलित छात्रों के लिए हो रही हॉस्टल की व्यवस्था, मिल रही छात्रवृति: SC-ST मंत्री

मंत्री ने दावा किया कि फिलहाल बिहार में अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई-लिखाई से लेकर स्कॉलरशिप की भी कई योजनाएं चल रही हैं. इसका लाभ अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नए अधिकारी भी इस काम को आगे बढ़ाएंगे. नियुक्ति पत्र देते हुए उन्होंने अधिकारियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details