बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Lok Sabha Election: इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला कैसा होगा? नीतीश बनेंगे संयोजक? संजय झा ने दिया जवाब - ईटीवी भारत बिहार

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग का पेंच फंसा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चाहते हैं कि अक्टूबर तक इस पर फैसला हो जाए. ऐसे में नीतीश के खास मंत्री संजय झा ने बताया कि सीट शेयरिंग को लेकर बात कहां तक पहुंची है. साथ ही उन्होंने कब कहां और कितनी रैली होगी, तमाम सवालों का जवाब दिया.

सीट शेयरिंग पर संजय झा का बड़ा बयान
सीट शेयरिंग पर संजय झा का बड़ा बयान

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 4:49 PM IST

मंत्री संजय झा का बड़ा बयान

पटना:इंडिया गठबंधन की भोपाल में होने वाली रैली रद्द होने के बाद से अटकलों का बाजार गर्म है. अब रैली कहां और कब होगी, स्थिति स्पष्ट नहीं है. वहीं जदयू मंत्री और कैंपेनिंग कमेटी के सदस्य संजय झा का कहना है कि 5- 6 स्थान पर रैली होने वाली है. उसमें पटना भी शामिल है. संजय झा ने कहा कि पहले अक्टूबर में रैली तय हुई थी लेकिन वह रद्द हो गई है. अब जल्द ही फिर से रैली की तिथि तय की जाएगी.

पढ़ें- CWC Meeting: विपक्षी गठबंधन INDIA की भोपाल में होने वाली रैली कैंसिल, कांग्रेस ने की पुष्टि, जल्द ही तिथि व स्थान फिर घोषित होगा

बोले संजय झा- 'सीट शेयरिंग जरूरी': संजय झा ने कहा कि मध्य प्रदेश में एक फैक्टर चुनाव है, लेकिन कांग्रेस के अलावा वहां और कौन लड़ रहा है, इसकी जानकारी मुझे नहीं है. संजय झा ने कहा कि जहां विधानसभा का चुनाव नहीं है वहां तय हो तो ज्यादा अच्छा है. अगली मीटिंग में इस पर फैसला हो जाएगा. संजय झा ने का साफ कहा कि आने वाले समय में पटना में भी रैली होगी, लेकिन अभी लोकेशन और डेट तय नहीं है.

"तय हुआ है कि जिन राज्यों में जो पार्टियां चुनाव लड़ेंगी उनका कोआर्डिनेशन कमेटी बनाकर सीट शेयरिंग कर लिया जाए. जहां कंफ्यूजन होगा वहां कोआर्डिनेशन कमेटी में फैसला होगा."-संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार

'स्टेट में कमेटी बनाकर लिया जाएगा फैसला': सीट शेयरिंग को लेकर संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि स्टेट में कमेटी बनाकर इसको तय करना है और अक्टूबर में इस पर फैसला हो जाए, यह सलाह भी दी है. संजय झा ने कहा कि स्टेट वाइज कमेटी बनाकर अभियान शुरू करने का मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया था. बेंगलुरु और मुंबई की बैठक में मुख्यमंत्री ने इस बात को कहा था. दिल्ली में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक में इस पर फैसला हुआ था. महाराष्ट्र में इस पर कुछ पहल भी हुई है.

नीतीश जल्द से जल्द चाहते हैं सीट शेयरिंग:कांग्रेस CWC की बैठक में राज्यों के चुनाव के बाद सीट शेयरिंग की बात पर संजय झा ने कहा कि यह तो कांग्रेस ही बताएगी लेकिन हमारे नेता यही चाह रहे थे कि अक्टूबर तक सीट शेयरिंग का फैसला हो जाए. उसके बाद अभियान शुरू किया जाए. नीतीश कुमार की बात नहीं सुनी जा रही है. संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सुझाव दिया है. साथ ही संयोजक के सवाल पर संजय झा कन्नी काट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details