पटना: इस साल बिहार में बारिश ने भीषण तबाही मचा रखी है. बाढ़ (Flood) से करोड़ों का नुकसान हुआ है. 26 जिले के 37 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित (People Affected by Flood) हुए हैं. वहीं, नेपाल के कैचमेंट में लगातार हो रही बारिश के कारण उत्तर बिहार के कई इलाकों में एक बार फिर से बाढ़ की स्थिति बन रही है. बारिश की स्थिति को देखते हुए जल संसाधन मंत्री संजय झा (Water Resources Minister Sanjay Jha) ने कहा है कि तटबंध पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है.
इसे भी पढ़ें:बिहार में बाढ़ से करोड़ों का नुकसान, जल्द ही केंद्रीय टीम दौरा कर करेगी क्षति का आंकलन
जल संसाधन मंत्री ने बताया कि गंडक नदी (Gandak River) में शुक्रवार की सुबह 4 लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ा गया है. हालांकि तटबंध पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. ऐसी स्थिति नहीं है कि तटबंध टूट जाएगा. विभाग के अधिकारी लगातार नजर बनाए हुए हैं.