पटना:दिल्ली विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. एनडीए के सभी दलों के अकेले-अकेले चुनाव लड़ने की अटकलें तेज थी. इस बीच बुधवार को जेडीयू दिल्ली प्रभारी ने एक बड़ा बयान दिया है. जल संसाधन मंत्री और जेडीयू दिल्ली प्रभारी संजय झा ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू के साथ आने की संभावना है.
संजय झा ने कहा है कि जेडीयू बीजेपी के साथ तालमेल करेगा, उस पर बातचीत चल रही है. जेडीयू कई सीटों पर चुनाव लड़ेगा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी चुनाव प्रचार करने जाएंगे. संजय झा ने कहा कि दिल्ली में भारी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं, उनका जेडीयू की तरफ झुकाव है.
सीएम की यात्रा के बाद तय होगी सीट
कितनी सीटों पर लड़ेगी जेडीयू इस सवाल पर जेडीयू दिल्ली प्रभारी संजय झा ने कहा कि इन दिनों सीएम नीतीश कुमार जल जीवन हरियाली यात्रा पर हैं, उनके आने के बाद बैठक होगी. तभी स्थिति साफ हो पाएगी, लेकिन पार्टी कई सीटों पर चुनाव लड़ेगी ये तय है.