बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सितंबर तक गया और राजगीर में पहुंचा दिया जाएगा गंगा का पानी: संजय झा - Ganga emergence plan

जल संसाधन मंत्री संजय झा ने कहा कि गंगा उद्भव योजना पर तेजी से काम हो रहा है. गंगा के पानी को बोधगया तक ले जाना है. इस योजना का 50 फीसदी काम हो चुका है. सितंबर तक राजगीर, गया और बोधगया तक गंगा का पानी पहुंचा दिया जाएगा.

sanjay jha
संजय झा

By

Published : Mar 2, 2021, 11:00 PM IST

Updated : Mar 4, 2021, 5:14 PM IST

पटना: जल संसाधन मंत्री संजय झा ने मंगलवार को कहा कि हमने चुनाव में जनता से हर खेत तक पानी पहुंचाने का वादा किया था. इसपर काम चल रहा है. 100 दिन में सर्वे का काम पूरा करना है. सर्वे पूरा होते ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट की बैठक में 48 एजेंडों पर लगी मुहर

संजय झा ने कहा "गंगा उद्भव योजना पर भी तेजी से काम हो रहा है. गंगा के पानी को बोधगया तक ले जाना है. इस योजना का 50 फीसदी काम हो चुका है. सितंबर तक राजगीर, गया और बोधगया तक गंगा का पानी पहुंचा दिया जाएगा."

देखें रिपोर्ट

जून 2023 तक फल्गु नदी पर बन जाएगा डैम
जल संसाधन मंत्री ने कहा "देश-विदेश से लोग पिंडदान करने गया आते हैं, लेकिन फल्गु नदी में पानी नहीं रहता है. इससे लोगों को परेशानी होती है. फल्गु में सालभर पानी रहे इसके लिए रबर डैम बनाया जा रहा है. जून 2023 तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा."

"वीरपुर में फिजिकल मॉडलिंग केंद्र बन रहा है. नदियों का अध्य्यन अभी हमलोगों को पुणे में कराना पड़ता है. पुणे का फिजिकल मॉडलिंग सेंटर देश का ऐसा अकेला केंद्र है. सुपौल के वीरपुर में ऐसे दूसरे केंद्र का निर्माण चल रहा है."- संजय झा, मंत्री, जल संसाधन विभाग

Last Updated : Mar 4, 2021, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details