पटना:दरभंगा एम्स को लेकर एक बार फिर सियासत शुरू है. भाजपा नेताओं ने दरभंगा एम्स के निर्माण के लिए धरना पर बैठने की बात कही है. इस पर संजय झा ने हमला करते हुए कहा कि दरभंगा में एम्स बने यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमारका था. मंत्री संजय झा ने कहा जब केंद्र सरकार ने दूसरा एम्स बनाने का बिहार में फैसला लिया तो कई जगह से डिमांड हो रही थी लेकिन मुख्यमंत्री ने दरभंगा में ही बनाने का निर्णय लिया तो विरोध किसका करेंगे?
पढ़ें-Darbhanga AIIMS पर PM मोदी से तीखे सवाल, दिल्ली मेट्रो में बिहार के शिक्षक की बात सुन मुस्कुराने लगे प्रधानमंत्री
दरभंगा AIIMS को लेकर BJP पर संजय झा का हमला: संजय झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समाधान यात्रा के दौरान खुद जमीन पर जाकर तय किया कि यहां एम्स बनना चाहिए. उसमें बाउंड्री वॉल और मिट्टी भरने का काम करना था. उसके लिए बिहार सरकार ने कैबिनेट में 300 करोड़ से अधिक की राशि पास कर दी गई. आठ टेंडर में इसको स्वीकृति भी दे दी गई. भारत सरकार की टीम निरीक्षण करने आई लेकिन दिल्ली में कुछ लोग बैठकर नेगेटिव लिखवा दिए.
"डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव उनके पास स्वास्थ्य विभाग भी है, उन्होंने केंद्र को दो-दो बार पत्र लिखा. पत्र में कहा गया कि शोभन बाईपास की जमीन एयरपोर्ट के नजदीक है, हाईवे से उसे जोड़ा जाएगा, ग्रीन फील्ड एरिया है और उसे मिट्टी भरकर हम लोग देंगे. अब जब केंद्र सरकार एनओसी देगी तभी तो आगे काम होगा."- संजय झा, जल संसाधन मंत्री, बिहार
संजय झा ने कहा कि हम लोग तो कह रहे हैं कि दरभंगा में एम्स बनना चाहिए. अब बीजेपी के लोग धरना देकर कह रहे हैं कि यहां बनना चाहिए. पहले कैंसिल करवा दिए. संजय झा ने मैथिली की एक कहावत भी सुनाई और उसके माध्यम से बीजेपी पर निशाना भी साधा. मंत्री संजय झा ने कहा कि हम लोग विकास के मामले में पॉलिटिक्स नहीं करते हैं लेकिन जब तक noc नहीं आएगा तब तक मिट्टी कैसे भराई हो सकती है.
"जनता के पैसे से मिट्टी भराई कर दी जाएगी और कल अनुमति नहीं मिली तब क्या होगा? पहले तो प्रधानमंत्री जी को भी गुमराह कर दिए ये लोग की एम्स बन गया. अब धरना देने की बात कर रहे हैं. भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय से पहले एनओसी दिलवाएं."- संजय झा, मंत्री जल संसाधन विभाग, बिहार
पढ़ें-Darbhanga AIIMS पर सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को घेरा, कहा- 'जमीन माफिया से CM की सांठगांठ.. इसलिए निर्माण में देरी'
ये भी पढ़ें:Darbhanga AIIMS पर नीतीश कुमार की दो टूक, 'जहां जमीन दिया है, वहीं बनाना पड़ेगा नहीं तो..'
ये भी पढ़ें: Darbhanga AIIMS खुल गया.. PM मोदी के बयान पर भड़के तेजस्वी और ललन सिंह, कहा- 'झूठा श्रेय ले रहे हैं'
ये भी पढ़ें: बिहार के दूसरे एम्स पर ग्रहण! पहले जमीन के कारण विवाद.. अब दरभंगा या सहरसा में बनने को लेकर झमेला