बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'CM नीतीश के NDA में जाने की खबर गलत', दिल्ली से लौटकर पटना में बोले मंत्री संजय झा - मंत्री संजय झा

Minister Sanjay Jha: ललन सिंह के इस्तीफे के बाद से बिहार में सत्ता परिवर्तन के कयास लगाए जा रहे हैं. जिसपर दिल्ली से लौटे मंत्री संजय झा ने चुप्पी तोड़ी है. मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की संभावना को खारिज कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 2, 2024, 2:10 PM IST

जल संसाधन मंत्री संजय झा

पटना: दिल्ली से पटना लौटे मंत्री संजय झा ने नीतीश कुमार के सत्ता पलटने के कयासों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की बात को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जो खबर चल रही है कि सीएम नीतीश एनडीए के साथ जा सकते हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है. दिल्ली में नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान संभाल ली है.

'ऐसी कोई बात नहीं है':मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू लोकसभा चुनाव लड़ेगी और बिहार में 2024 पार्टी के लोग बहुत अच्छा करेंगे. आगे उन्होंने इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है. आगे जल्द ही सीट शेयरिंग जैसे मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा. सभी पार्टी आपस में मंथन कर रही है.

नीतीश को कंवेनर बनाने पर क्या कहा?:इंडिया गठबंधन के अंदर नीतीश कुमार को मिलने वाली विशेष जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि जनता दल यूनाइटेड की जो बैठक हुई, वह अच्छी बैठक हुई.

"नीतीश कुमार ने पार्टी की जिम्मेदारी संभाल ली है. उनके नेतृत्व में ज्यादा मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव बिहार में लड़ा जाएगा. सीएम नीतीश के एनडीए में जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है."- संजय झा, मंत्री, बिहार सरकार

एनडीए में जाने की चर्चा पर विराम:दरअसल ललन सिंह के पद से इस्तीफे के बाद से ही बिहार में महागठबंधन में टूट और सत्ता परिवर्तन को लेकर कयासों का बाजार गर्म है. इसकी चर्चा जोर-शोर से हो रही है कि सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर एनडीए में शामिल हो सकते हैं. इसपर फिलहाल के लिए मंत्री संजय झा ने विराम लगा दिया है.

पढ़ें:जेडीयू कार्यकारिणी की दिल्ली में बैठक आज, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ी घोषणा के मिल रहे संकेत

JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद बिहार लौटे नीतीश कुमार, ललन सिंह भी रहे मौजूद, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

लोकसभा चुनाव से पहले ललन सिंह का इस्तीफा क्या कहता है? जानिए बड़ी वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details