पटना: दिल्ली से पटना लौटे मंत्री संजय झा ने नीतीश कुमार के सत्ता पलटने के कयासों को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने नीतीश कुमार के एनडीए में जाने की बात को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि जो खबर चल रही है कि सीएम नीतीश एनडीए के साथ जा सकते हैं, उसमें कोई सच्चाई नहीं है. दिल्ली में नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान संभाल ली है.
'ऐसी कोई बात नहीं है':मंत्री संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू लोकसभा चुनाव लड़ेगी और बिहार में 2024 पार्टी के लोग बहुत अच्छा करेंगे. आगे उन्होंने इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह एकजुट है. आगे जल्द ही सीट शेयरिंग जैसे मुद्दे पर निर्णय लिया जाएगा. सभी पार्टी आपस में मंथन कर रही है.
नीतीश को कंवेनर बनाने पर क्या कहा?:इंडिया गठबंधन के अंदर नीतीश कुमार को मिलने वाली विशेष जिम्मेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन इतना जरूर है कि जनता दल यूनाइटेड की जो बैठक हुई, वह अच्छी बैठक हुई.
"नीतीश कुमार ने पार्टी की जिम्मेदारी संभाल ली है. उनके नेतृत्व में ज्यादा मजबूती के साथ लोकसभा चुनाव बिहार में लड़ा जाएगा. सीएम नीतीश के एनडीए में जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है."- संजय झा, मंत्री, बिहार सरकार