बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंत्री सम्राट चौधरी ने छठ व्रतियों को बांटी पूजा सामग्री, लोगों से की कोरोना का टीका लेने की अपील

नहाए खाए के साथ लोक आस्था का महापर्व यानी छठ पूजा (Chhath Puja 2021) सोमवार से शुरू हो चुकी है. आज को खरना है. इस दौरान भाजपा आईटी सेल छठ व्रतियों को पूजन सामग्री देकर छठ पूजा में लोगों की मदद कर रहे हैं.

C
C

By

Published : Nov 9, 2021, 1:46 PM IST

Updated : Nov 9, 2021, 2:23 PM IST

पटना:छठ पूजा (Chhath Puja 2021) को लेकर के चारों तरफ भक्ति का माहौल है. आज पूजा के दूसरे दिन खरना है. मंगलवार को राजधानी पटना के भाजपा आईटी सेल (BJP IT Cell) द्वारा सूप वितरण का कार्यक्रम किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग के मंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री बांटी.

ये भी पढ़ेंःगंगा पथवे का इस्तेमाल कर पटना के किसी भी घाट तक पहुंच सकते हैं छठव्रती, प्रशासन मुस्तैद

सूप वितरण का कार्यक्रम अनुशासन समिति के सदस्य रत्नेश कुशवाहा और आईटी सेल के संयोजक विकास मेहता के द्वारा किया गया. जहां मंत्री सम्राट चौधरी ने छठ व्रतियों के बीच साड़ी, सूप, केला और नारियल का वितरण किया. सम्राट चौधरी के साथ दीघा विधानसभा के विधायक संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे.

बता दें कि इस चार दिवसीय छठ महापर्व को लेकर चारों तरफ छठ मैया का गीत गूंज रहा है. वहीं ौ इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान सम्राट चौधरी ने बताया कि छठ महापर्व पर त्याग, सदाचार, पवित्रता, स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है.

देखें वीडियो

'देश में वैक्सीनेशन काफी तेजी से हुआ है. लगभग 105 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लगा है और आगे भी जो टारगेट है उसको जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सरकार प्रयासरत है. लोगों को भी चाहिए कि बढ़-चढ़कर वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लें. जिससे कि कोरोना पर विजय पाया जा सके'.सम्राट चौधरी, पंचायती राज विभाग मंत्री

यह भी पढ़ें- नदी, तालाब और जल क्षेत्र के आस-पास ही क्यों की जाती है छठ पूजा, जानिए पूरी कहानी

मंत्री ने कहा कि बिहार पूरे देश के लिए मिसाल है. मैं भगवान भास्कर से कामना करता हूं कि राज्य की प्रगति हो लोगों में सुख समृद्धि शांति सौहार्द बना रहे. साथ ही उन्होंने बाहर से आने वाले लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए भी अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के कारण दो सालों से सभी लोग जूझ रहे थे. लेकिन जिस तरह से लोगों ने कोविड प्रोटोकोल का पालन किया है, साथ ही वैक्सीन टीका भी लोगों ने लिया. जिसका नतीजा है कि दुर्गा पूजा, दीपावली और अब छठ महापर्व को हम लोग धूमधाम से मना रहे हैं.

Last Updated : Nov 9, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details