पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सहयोगियों के साथ विपक्ष के तरफ से भी शराबबंदी कानून में संशोधनऔर हटाने की मांग उठ रही है. लेकिन मद्य निषेध विभाग के मंत्री ने साफ कर दिया है शराबबंदी कानून हटाने की फिलहाल सरकार की कोई मंशा नहीं है. शराबबंदी कानून को लेकर लगातार महागठबंधन के नेता और विपक्ष सवाल उठते रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः बोले उपेन्द्र कुशवाहा- बिहार में शराबबंदी असफल, सिर्फ सरकार के कह देने से नहीं मिलेगी कामयाबी'
शराबबंदी पर रारः जदयू के संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी शराबबंदी फेल होने की बात कही थी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी लगातार शराबबंदी कानून में संशोधन की मांग करते रहे हैं. समस्तीपुर के राजद विधायक ने भी शराबबंदी को बयान दिया था. महागठबंधन नेताओं के बयान के बीच भाजपा ने सरकार पर जमकर हमला बोल दिया था. बढ़ते दबाव के कारण ही पिछले दिनों जब मुख्यमंत्री ने मद्य निषेध विभाग की बैठक की थी तो उसमें निर्देश दिया था कि शराब पीने वालों की जगह सप्लायर और धंधे में लगे लोगों की गिरफ्तारी पर जोर दें.