पटनाःमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान (Flood Damage) का जायजा लेने के लिए जिले के प्रभारी मंत्रियों को निर्देश दिया है. सीएम ने मंत्रियों के साथ बैठक कर बाढ़ के कारण हुए नुकसान की समीक्षा और आंकलन का कार्य उन्हें मंगलवार से शुरू करने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें-बख्तियारपुर का नाम बदलने को CM ने बताया फालतू, कहा- 'मेरा जन्मस्थान है, कौन बदलेगा नाम'
मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ से क्षति का आंकलन करने केंद्रीय टीम हर साल आती है. यह टीम इस बार भी आई है और जहां नुकसान हुआ है, वहां के हालात की समीक्षा भी की है. टीम ने भी माना है कि नुकसान ज्यादा है. जो मदद करना है वो तो हम करेंगे, लेकिन हमलोग अपने स्तर से भी नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. इसे लेकर मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में सभी विधायक, विधान पार्षद, सांसद और अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा करेंगे.