बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आरसीपी सिंह ने पटना में किया शक्ति प्रदर्शन, सीएम नीतीश के जन्मदिन से बिहार में शुरू होगा बड़ा अभियान - etv bharat bihar

केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने पटना में शक्ति प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन 1 मार्च से पूरे बिहार में एक साल तक विशेष अभियान चलाने का ऐलान कर दिया है. पढ़ें रिपोर्ट..

केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह
केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह

By

Published : Feb 11, 2022, 3:53 PM IST

पटनाः केंद्रीय इस्पात मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह ने पटना में शक्ति प्रदर्शन किया (Minister RCP Singh Showed Strength in Patna) है. सरकारी आवास में पार्टी कार्यकर्ताओं से एक-एक कर मुलाकात की और बड़ा ऐलान भी कर दिया. आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन 1 मार्च से एक साल तक पूरे बिहार में जदयू का अभियान चलाने की घोषणा की है. नीतीश कुमार के नेतृत्व, कृतित्व, व्यक्तित्व को घर-घर तक पहुंचाने की बात कही है. आरसीपी सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और कहा कि केंद्र में भी इतना बढ़िया नेतृत्व है और बिहार में भी नीतीश कुमार जैसा नेतृत्व है. हम सबके लिए अच्छा अवसर है.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह पटना में, कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर

उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ विवाद के बीच आज केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बड़ा ऐलान किया है. आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन 1 मार्च से पूरे एक साल तक बिहार में गांव-गांव तक अभियान चलाने की घोषणा की है. पार्टी कार्यकर्ताओं से गर्मजोशी से मुलाकात के बाद आरसीपी सिंह ने मीडिया से बातचीत में यह घोषणा की है. आरसीपी सिंह ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व है, जो देश को पूरे विश्व में एक नंबर पर ले जाने की बात कर रहे हैं.

'बिहार में हमारे नेता नीतीश कुमार विकसित प्रदेश बनाने पर काम कर रहे हैं. हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि दोनों जगह केंद्र में भी और बिहार में भी इतना अच्छा नेतृत्व मिला है और बिना राज्यों के विकास के देश का विकास नहीं हो सकता है. पूरे साल कार्यक्रम चलेगा. कार्यकर्ता हमारे नेता का व्यक्तित्व, कृतित्व और नेतृत्व को घर-घर तक पहुंचाएंगे. जब हमारी पार्टी मजबूत रहेगी, तभी हम 2024 में अपनी ताकत दिखा सकेंगे.-आरसीपी सिंह, केंद्रीय इस्पात मंत्री

आरसीपी सिंह के आवास पर 5000 से अधिक कार्यकर्ताओं के खाने की भी व्यवस्था की गई थी, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि तैयारी पहले से हो रही थी. पूरे बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संदेश देने की भी कोशिश हुई है. पार्टी कार्यकर्ताओं में भी आज आरसीपी सिंह को लेकर गजब का उत्साह दिखा. उनसे मिलने मंत्री लेसी सिंह, मंत्री शीला मंडल सहित कई विधायक भी पहुंचे और कई वरिष्ठ नेता भी. आरसीपी सिंह ने विशेष राज्य के दर्जे पर भी साफ कर दिया कि ललन सिंह जिस तरफ से कार्यक्रम चला रहे हैं, उनके साथ नहीं हैं. उन्होंने यह जरूर कहा कि यह तो हमारी पुरानी मांग है, लेकिन देश में हर राज्य चाहता है, विशेष राज्य का दर्जा. वे जातीय जनगणना और उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर भी कुछ भी बोलने से बचते रहे. वहीं बीजेपी नेताओं के बयानबाजी पर भी उन्होंने खुलकर कुछ नहीं बोला.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details