पटना:आईटी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज यानी टीसीएस ने बिहार में निवेश किया है. इसका केंद्र पटना में खोला गया है. टीसीएस पटना का शुभारंभ आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने किया. इस आईटी पार्क की लागत 20 करोड़ रुपये बताई गई है. अनुमान है कि इस आईटी पार्क में बिहार के 500 आईटी प्रोफेशनल्स को रोजगार मिलेगा.
कार्यक्रम के दौरान आईटी मिनिस्टर रविशंकर प्रशाद ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना देश को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आगे बढ़ाना है. उसी क्रम में केंद्र सरकार अपना काम कर रही है. केंद्र सरकार ने डिजिटलाइजेशन को लेकर काफी कदम उठाए हैं. जिसका नतीजा आने वाले भविष्य में देखने को मिलेगा.